जल्द ही नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. अगर आप भी नव वर्ष में खूब धन कमाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको नए साल के पहले दिन ही कुछ खास काम जरुर कर लेने चाहिए आइए जानते है वो कुछ ख़ास उपाय
Happy New Year 2024 : खीर बनाये
नए साल 2024 की शुरुआत महादेव के दिन यानी की सोमवार से हो रही है , ऐसे में आप नए साल के दिन भगवान् शंकर के मंदिर में जाके भगवान् शंकर को एक लोटा जल , बेलपत्र, कनेर के फूल, और धतुरा चढ़ाये और उनसे प्रार्थना करे .. भगवान् शंकर को खीर बेहद पसंद है इसलिए इस दिन चावल से बनी खीर का भोग भी भगवान् शिव और माता पार्वती को जरुर लगाये , ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना जरुर पूरी होगी ..
Happy New Year 2024 : सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम
माता लक्ष्मी को कौड़ियां बेहद प्रिय हैं. साल के पहले दिन स्नान-ध्यान करने के बाद माता लक्ष्मी मां लक्ष्मी को 7 कौड़ियां अर्पित करें और उनसे सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. पूजा करने के बाद इन सारी कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि, धन और खुशहाली बनी रहती है.
Happy New Year 2024 : नारियल का उपाय
अगर आप लंबे समय से किसी तरह की आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो नए साल के पहले दिन ये उपाय जरूर करें. पहली जनवरी के दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ध्यान करें. उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें. पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है.
Happy New Year 2024 : चावल के उपाय
अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फिर पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं, तो नए साल के पहले दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें एक मुट्ठी साबुत चावल अर्पित करें. पूजा करने के बाद इन चावलों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इसमें से थोड़े से चावल निकाल कर अपने पर्स में भी रख लें. नए साल के पहले दिन इस उपाय को करने से हर तरह की आर्थिक तंगी दूर होती है.