Sita Navmi 2023 : जानिए सीता माता से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता..
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Sita Navmi 2023 : सीता नवमी इस साल 29 अप्रैल शनिवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. इसी दिन मां सीता की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए इस दिन को जानकी जयंती के नाम से बी जाना जाता है. मां सीता को लक्ष्मी का अवतार माना गया है. इसलिए इस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखकर पूजा-पाठ करती हैं और अपने पति की लंबे आयु की कामना करती हैं.
जानें कैसे हुआ माता सीता का जन्म? Sita Navmi 2023
वाल्मिकी रामायण के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि मिथिला में एक बार अकाल पड़ा गया था. तब राजा जनक को सलाह दिया गया कि वह अनुष्ठान करके खेतों में स्वयं हल चलाएंगे तो वर्षा होगी और अकाल खत्म हो जाएगा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राजा जनक खेत में हल चला रहे थे, तब उसी दौरान एक कलश से उनका हल टकराया औऱ उन्होंने उसे धरती से निकाला और खोला. तब उसमें एक कन्या शिशु थी, जिसका नाम सीता रखा गया. कहते हैं, कि मां सीता की उत्पत्ति हुई थी, उनका जन्म गर्भ से नहीं हुआ था. इसलिए उन्हें धरती पुत्री भी कहते हैं.
इसे पढ़े : Maratha Samaj : मराठा समाज ने रखी अपनी समस्या, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया उसका त्वरित निवारण !https://bulandhindustan.com/8278/maratha-samaj/
2. वहीं एक कथा में ऐसा भी वर्णन मिलता है कि मां सीता मंदोदरी की पुत्री थी. जिसे रावण ने जन्म के बाद समुद्र में फेंक दिया था. वहां से समुद्र की देवी ने उस कन्या शिशु को मां धरती को सौंप दिया था.Sita Navmi 2023 फिर धरती माता ने उस कन्या को राजा जनक को दे दिया. वह कन्या शिशु जनक नंदनी सीता के नाम से लोकप्रिय हुईं और उनका विवाह भगवान श्री राम से हुआ और मां सीता ही रावण के मृत्यु का भी कारण बनीं.
3. अलग- अलग पुराणों में मां सीता के जन्म के जन्म की कथा भी अलग-अलग है. वहीं अद्भुत रामायण में मां सीता के जन्म की तीसरी कथा भी मिलती है. जिसमें गृत्समद नामक ऋषि मां लक्ष्मी को पुत्री रूप में पाना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए कड़ी तपस्या की. इस दिन की बात है वह आश्रम में नहीं थे,Sita Navmi 2023 तब वहां रावण पहुंचा और वहां मौजूद सभी ऋषियों को मारकर उनके खून को कलश में भर दिया और उसे लंका में लाकर अपने महल में छिपा दिया. तब एक दिन मंदोदरी उस कलश को खोलकर जमा खुन पी गई और वह गर्भवती हो गई. बाद में उसने जन्मी कन्या शिशु को कलश में कखकर मिथिला राज्य की भूमि में छिपा दिया और वही बच्ची मां सीता के रूप में राजा जनक की पुत्री बनकर उन्हें प्राप्त हुई.
जरूर पढ़े : https://bulandmedia.com/6620/madhya-pradesh-temples-a-temple-where-fresh-pyre-ashes-are-used-for-bathing/Madhya Pradesh Temples : एक ऐसा मंदिर जहाँ, ताजे चिता की राख से कराया जाता है स्नान !