Gold Price today: इस 1 हफ्ते रिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, जाने कितने हुआ भाव…
सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 25.17 डॉलर प्रति ओंस पर है. एक्सपर्ट संदीप गर्ग बताते हैं कि मई माह के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि ये सिर्फ मार्केट अंदाजा है.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Gold Price today : पिछले एक सप्ताह में सोना रिकॅार्ड सस्ता हुआ है. जानकारी के मुताबिक बात करे तो 13 अप्रैल से लेकर आज तक सोने के दामों में सिर्फ घटत देखने को मिली है. हालांकि इससे पहले लगातार सोने के दाम आसमान को छू ही रहे थे. आंकड़ों की अगर बात करें तो 12 अप्रैल को सोना 61,371 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ लेकर बाजार बंद हुआ था. राष्ट्रीय बाजार में आज के भाव की बात करें 59,817 रुपये के साथ दिन के लो पर पहुंच गया. यानि पिछले एक सप्ताह में सोना 1,554 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है..
चांदी भी हुई सस्ती
अब तक चांदी के दामों की बात करें तो 13 अप्रैल के बाद से चांदी के दाम भी 5 फीसदी तक कम हुए हैं. 13 अप्रैल को राष्ट्रीय बाजार में चांदी 77,549 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी. तभी से चांदी के दाम लगातार टूट रहे हैं.
आज के दामों की बात करें तो चांदी फिलहाल 74,258 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है. यानि चांदी के दाम लगभग 3,291 रुपये प्रति किलो तक कम हुई है. आपको बता दें कि आने वाले समय में सोना और चांदी के दामों में और गिरावट देखने के मिलेगी.
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8165/insulin-plant-for-diabetes/ Insulin Plant For Diabetes: डायबिटीज में जरूर खाये 1 इन्सुलिन का पत्ता, जाने क्या है इसके फायदे..
विदेशों में क्या रहा कारोबार
अगर हम भारत के बाहर की बात करें तो कॉमेक्स मार्केट में 1,990.60 रुपये प्रति ओंस पर मार्केट बंद हुआ था. Gold Price today वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की बात करे तो यहाँ के दाम भी 2.99 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट दर्ज की गई है.
सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 25.17 डॉलर प्रति ओंस पर है. एक्सपर्ट संदीप गर्ग Gold Price today बताते हैं कि मई माह के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि ये सिर्फ मार्केट अंदाजा है.
यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6547/sachin-tendulkar-50th-birhtday/ Sachin Tendulkar 50th Birhtday: सचिन को बर्थडे में मिला ऑस्ट्रेलिया से 1 सबसे बड़ा तोहफा…