अपराध

Atiq-Ashraf Killing: ‘2 हफ़्ते बाद…’ इस आकस्मिक भविष्यवाणी के साथ हुई अतीक-अशरफ की मौत…

Atiq-Ashraf Killing : माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद ने 28 मार्च को ही ये वार्निंग दे दी थी की आने वाले 2 हफ्ते के अंदर उसे मार दिया जायेगा।

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Atiq-Ashraf Killing : माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद ने 28 मार्च को ही ये वार्निंग दे दी थी की आने वाले 2 हफ्ते के अंदर उसे मार दिया जायेगा। अशरफ ने बरेली जेल से लाये जाने पर एक अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोटर्स से कहा था की, ‘किसी न किसी बहाने से दो हफ्ते के बाद तुम्हे जेल से निकालेंगे और निपटा देंगे।

‘ इस चेतावनी के बाद शनिवार 15 अप्रैल को अशरफ और अतीक अहमद को मीडिया से बातचीत के दौरान ही पत्रकार के रूप में आये तीन लोगो ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों भाइयों को काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था, यहाँ पर पहले से ही मौजूद मीडिया के लोगों से वो दोनों बात कर रहे थे.

अशरफ ने दावा किया था कि धमकी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी

अशरफ ने यह भी बताया था की उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उसके दर्द को समझते है, क्योंकि उसके खिलाफ में कई फ़र्ज़ी मामले भी दर्ज किये गए है. उसने पुलिस वैन में बैठे रिपोटर्स से कहा, ‘मुझ पर लगाए जाने वाले सभी आरोप फ़र्ज़ी है, मुख्यमंत्री मेरा दर्द समझते है, क्योंकि उनके खिलाफ भी फ़र्ज़ी मामले में कई केस दर्ज किये गए थे.’

Atiq-Ashraf Killing
Atiq-Ashraf Killing

अशरफ ने यह दावा किया था की उसे धमकी देने वाला एक वरिष्ठ अधिकारी है, और वो उनका नाम नहीं बता सकता, लेकिन अगर उस वरिष्ठ अधिकारी ने उसे मारा तो बंद लिफाफे में उनका नाम मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के मुख्या न्यायधीश और इलाहाबाद के मुख्य न्यायधीश के पास पहुँच जायेगा।’

यह भी पढ़े – bulandmedia.com/6434/china-aritificial-sun/ China Aritificial Sun: चीन के बनाये गए सूरज से निकली 1 ऐसी ज्वाला, कि देखती रह गयी पूरी दुनिया…

असद के बगल में दफनाया गया अतीक को

आपको बता दे की अशरफ को बरेली जेल, जबकि अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा उमेश पाल अपहरण के मामले में दोनों भाइयों को दोषी Atiq-Ashraf Killing ठहराया गया था. अदालत ने अतीक को अब मृतक उमेश पाल के अपहरण के मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच में अतीक अहमद और अशरफ को उनके पैतृक गांव में दफनाया गया है.

Atiq-Ashraf Killing
Atiq-Ashraf Killing

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद अहमद को भी शनिवार को उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था, जो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अतीक के बेटे की कब्र के ठीक में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया है. कसारी-मसारी कब्रिस्तान अहमद के पैतृक गांव में स्थित है और अतीक अहमद के माता-पिता को भी वही दफनाया गया था.

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/12949/mahindra-car-offers-2023/Mahindra Car Offers 2023 : महिंद्रा दे रहा है बेस्ट ऑफर !

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button