Business- finance

Samsung Galaxy A34: Samsung के 2 सबसे धाकड़ स्मार्टफोन्स ने पुरे मार्केट में मचाई धूम…

Samsung ने भारत में A-Series के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के ग्लोबली डेब्यू के बाद ही इनकी भारत में एंट्री हुई है.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Samsung Galaxy A34 : सैमसंग ने भारत में A सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। उन्होंने Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के ग्लोबल डेब्यू के बाद ही भारत में प्रवेश किया था। ये पिछले साल के Galaxy A53 और Galaxy A33 के उत्तराधिकारी के रूप में आए थे। दोनों फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। उनके पास IP67 सुरक्षा है। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले और कई दिलचस्प विशेषताएं हैं। आइए जानते हैं डिटेल में….

Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 price in India

Galaxy A54

8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 38,999
8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 40,999

Samsung Galaxy A34
Samsung Galaxy A34

Galaxy A34

6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 30,999
8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 32,999

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/12119/sachin-tendulkar/ Sachin Tendulkar: 11 साल पहले आज के ही दिन सचिन ने रचा था सबसे बड़ा इतिहास..

Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 Offers

सैमसंग अपग्रेड का लाभ उठाने पर दोनों फोन 3,000 रुपये कैशबैक या 2,500 रुपये की छूट के साथ आते हैं। यूजर्स डिवाइस को 16 मार्च से 27 मार्च तक प्री-बुक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A54 specifications

Samsung Galaxy A54 Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. 

Samsung Galaxy A54 Camera

Samsung Galaxy A54 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ यूनिट मिलता है. 

Samsung Galaxy A34 specifications

सैमसंग गैलेक्सी A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC द्वारा संचालित है। फोन में 6.6 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी है। फोन में आगे की तरफ 13MP स्नैपर और 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो लेंस के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6111/vastu-tips-2/ Vastu Tips: घर के दक्षिण दिशा में कभी ना रखे ये 5 चीज़ें, वरना हो जायेंगे बर्बाद…

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button