राष्ट्रीय

Uttarakhand : यूपी में किराया बढ़ने से उत्तराखंड रोडवेज ने भी की बढ़ोतरी..

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Uttarakhand : उत्तर प्रदेश में रोड बस के किराए में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के बाद अब उत्तराखंड से गुजरने वाली बसों का किराया भी बढ़ गया है। परिवहन निगम ने मंगलवार से ऐसे 13 रूटों पर 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक किराया बढ़ाने की घोषणा की है।

परिवहन निगम के मुख्य परिचालन एवं तकनीकी अधिकारी दीपक जैन ने कहा कि जब से यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाया गया है, तब से यह नियम है कि जिस राज्य से उत्तराखंड की बसें गुजरती हैं, उसी राज्य का किराया लिया जाता है. इसलिए उत्तराखंड से यूपी जाने वाली बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है।

कहा गया कि दून से दिल्ली रूट पर नियमित बसों के किराए में पांच पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रामनगर, टनकपुर से दिल्ली का सफर महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि दून से रुड़की, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़ की बसें भी यूपी क्षेत्र से होकर गुजरती हैं, इसलिए इन रूटों पर भी किराए में कुछ बढ़ोतरी की गई है।

Uttarakhand
Uttarakhand

राज्य के भीतर पुराना किराया

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं इंजीनियरिंग दीपक जैन का कहना है कि राज्य के आंतरिक रूटों पर पहले की तरह किराया वसूला जाएगा। बताया कि यूपी क्षेत्र से नहीं गुजरने वाली बसें पहले की तरह ही किराए पर यात्रा करेंगी। मसलन, देहरादून-हरिद्वार, देहरादून-ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, दून-मसूरी, दून-श्रीनगर आदि रूटों पर चलने वाली बसों का किराया पहले की तरह ही रहेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहनों के दाम बढ़ाए जाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बस किराए में कम से कम 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है। इसी के चलते उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में परिवहन निगम की बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की है.

Uttarakhand

दून-दिल्ली रूट पर सामान्य बस का किराया 45 रुपये बढ़ाया गया है। अभी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें दिल्ली के लिए 375 रुपये वसूल रही थीं लेकिन अब किराया बढ़ाकर 420 रुपये कर दिया गया है।Uttarakhand वॉल्वो बस की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया जो अब तक 888 रुपये था, उसे बढ़ाकर 935 रुपये कर दिया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा तक जितने किलोमीटर की यात्रा करनी है, उसके हिसाब से अधिक किराया देना होगा।

इसे पढ़े : Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस में आया नया मोड़ !!

https://bulandmedia.com/5799/shraddha-murder-case/

उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए चलती हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं।

उत्तराखंड में देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली बसें उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में लगभग 200 किमी की दूरी तय करती हैं, जबकि हल्द्वानी मार्ग लगभग 100 किमी की दूरी तय करता है।Uttarakhand लखनऊ मार्ग पर 575 किमी, आगरा मार्ग पर 365 किमी, जबकि कानपुर मार्ग पर 565 किमी उत्तर प्रदेश की सीमा में आता है। यूटीसी के प्रबंध निदेशक दीपक जैन ने कहा कि केवल उन्हीं बसों का किराया बढ़ाया गया है जो उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में चलेंगी.

Uttarakhand
Uttarakhand

अपडेट हो रहीं टिकट मशीनें

उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार दोपहर दो बजे से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया। हालांकि, पहले चरण में केवल साधारण बसों की टिकट मशीनें ही अपडेट हो पाईं। Uttarakhand देर शाम वाल्वो बसों की मशीनों को भी अपडेट कर दिया गया, मगर एसी बसों की मशीनें अभी अपडेट नहीं हुई हैं।

जरूर देखे : Home Remedy for Dehydration: इन 5 घरेलु नुस्खो से तुरंत मिलती है डिहाइड्रेशन से राहत…https://bulandchhattisgarh.com/11157/home-remedy-for-dehydration/

एक वर्ष के भीतर दोहरी मार

उत्तराखंड की जनता को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार बढ़े हुए किराये की मार झेलनी पड़ेगी। जुलाई-2022 में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में वाहनों का किराया बढ़ाया था। Uttarakhandउस वक्त उत्तर प्रदेश की बसों का किराया कम था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किराया वृद्धि होने से उत्तराखंड के यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी होगी।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button