Bihar : देश भर में इनकम टैक्स का छापा…
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Bihar : जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है. आरा-बक्सर नगर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए आयकर विभाग की एक टीम मंगलवार सुबह पहुंची. आयकर विभाग की एक टीम ने आरा कस्बे के बाबू बाजार आवास, अनाईत आवास, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बायपास रोड स्थित रिसॉर्ट में सुबह से ही छापेमारी की.
आरा के अलावा दिल्ली के पटना समेत देशभर में कई और जगहों पर एमएलसी के छापे मारने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम उनके करीबी सहयोगी और आरा के एक समय के सबसे बड़े व्यापारी हरखेन कुमार जैन व एक अन्य रेत कारोबारी के यहां भी छापेमारी कर रही है. चर्चा है कि रेत के कारोबार से अकूत संपत्ति होने के मामले में छापेमारी की जाती है।
केन्द्रीय बल के जवानों के साथ चल रही छापेमारी
एसएसबी और अन्य केंद्रीय बलों की टीमों को यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि आयकर छापे के दौरान कानून व्यवस्था की समस्या न हो।Bihar अभी तक हवाई हमले शांतिपूर्वक हो रहे हैं। स्थानीय पुलिस इससे बचती रही। टीम के साथ आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारी भी हैं। छापेमारी सुबह 7.30 बजे से चल रही है।
इसे देखे : RAHUL GANDHI : जानिये क्यों राहुल ने CM योगी को लेकर कही ये बड़ी बात…
https://bulandmedia.com/5758/rahul-gandhi/
लंबे समय से बालू कारोबार से भी जुड़े रहे हैं सेठ
राधा चरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं।Bihar भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े रेत व्यापारियों से उनके अच्छे संबंध थे। चर्चा है कि हरखेन जैन ने आरा विधान पार्षद राधा चरण सेठ की कई जगहों पर अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बेच दिया। यह समझौता दो साल पहले हुआ था।
कोईलवर में भी बालू कारोबारी के घर छापा
यहां पठानटोली कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी रेत कारोबारी के घर पर भी आयकर की छापेमारी चल रही है. रेत कारोबारी ब्रैडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी थे। Biharछापेमारी सुबह से ही जारी है. तीन वाहनों में अधिकारियों और पुलिस की टीम पहुंची।
जरूर देखे : Turkey Earthquake : तुर्की, सीरिया में आए 3 विनाशकारी भूकंप, जिसे लोगो को हुआ बड़ा नुकसान …https://bulandchhattisgarh.com/11096/turkey-earthquake/
जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी हैं राधा चरणBihar
बता दें अप्रैल 2022 में एनडीए के पूर्व विधायक राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के साथ जदयू प्रत्याशी ने लगातार दूसरी बार भोजपुर सह बक्सर एमएलसी का चुनाव जीता.Bihar उन्होंने राजद महागठबंधन के उम्मीदवार अनिल सम्राट को हराया था। जुलाई 2022 में भोजपुर जिले से विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह को जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया. वह जदयू के शीर्ष पदाधिकारियों के करीबी थे। वह पिछले दिनों लंबे समय तक राजद में भी रहे थे