छत्तीसगढ़
Trending

CG Weather : अभी कई दिन मौसम का यही रहेगा हाल

छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले तक ठंड नहीं थी, लेकिन अब बदलाव नजर आ रहा है। दुर्ग रायपुर सहित कई जिलों में एक जनवरी को पारा चढ़ा।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

CG Weather : 2022 के खत्म होते ही अब एक नए साल की शुरुआत हो गई है। लेकिन साल ही नहीं, बल्कि मौसम का मिजाज भी। छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले तक ठंड नहीं थी, लेकिन अब बदलाव नजर आ रहा है। दुर्ग रायपुर सहित कई जिलों में एक जनवरी को पारा चढ़ा।

उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी के बीच उत्तरी हवा का असर देखा गया। अब अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।CG Weather वहीं, तीन जनवरी के बाद ठंड बढ़ेगी। अनुमान है कि 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी रह सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा में लगातार परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। फिलहाल कुछ दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में कोहरे और सर्द हवा का असर जारी रहेगा। वातावरण में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने का अनुमान है।CG Weather संभव है कि अगले कुछ दिनों में हमें पश्चिमी हस्तक्षेप का असर देखने को मिले। इससे सरगुजा संभाग के मौसम पर भी असर पड़ेगा

ये भी पढ़े : Careful- चिंता या तनाव ही नहीं बल्कि इस 1 चीज़ की कमी से भी होता है डिप्रेशन..

https://bulandchhattisgarh.com/9907/careful/

CG Weather
CG Weather

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।CG Weather रायपुर में भी आज आसमान साफ ​​रहेगा। दुर्ग जिले में न्यूनतम तापमान में और इजाफा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में सबसे कम तापमान जशपुर जिले में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री किया गया दर्ज किया गया. CG Weatherराज्य के अन्य जिलों की बात करें तो कोरिया में 9.6, सरगुजा में 10.9, कोरबा और रायगढ़ में 13.7 डिग्री, मुंगेली में 12.4, बिलासपुर में 13.6, दुर्ग में 14 डिग्री, राजनांदगांव में 13.5, कांकेर में 14.2, नारायणपुर में 12.5 डिग्री, दंतेवाड़ा, में 14.6, बीजापुर में 16 और बस्तर में 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

CG Weather

छत्तीसगढ़ में भी नए साल के पहले हफ्ते में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने वाली है. अभी भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है.CG Weather 15 जनवरी के बाद तापमान में और भी अधिक गिरावट हो सकती है. वहीं अगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखा तो शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.

इस मौसम में बरतें सावधानी

चूंकी कोहरा बढ़ने लगा हैCG Weatherऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों का भी है, इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें. इस मौसम में खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है. नहीं एक गलती से डॉक्टर के पास पहुंच सकते हैं. सबसे बड़ी बात की गैर जरूरी होने पर भोर में घर से बाहर न निकले और अगर निकलना ही पड़े को ठंड का इंतजाम करके निकलें.

क्या कहता है पूर्वानुमान?

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में जनवरी पूरे सीजन की कसर निकाल लेगी. नए साल के पहले हफ्ते में ठंड तो पड़ेगी, लेकिन दूसरे हफ्ते से इसमें और इजाफा होगा.CG Weather जनवरी के दूसरे हफ्ते के में 3-4 स्ट्रॉग वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं. इनमें से किसी एक के साथ शीतलहर चली तो ठंडी हालत बिगड़ जाएगी. रात का तापमान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में औसत 8 डिग्री चला जाएगा.

पढ़े : Gold Price 2023 :  जानिये इस साल सोने चाँदी का नया भाव !!

https://bulandmedia.com/5253/gold-price-2023/

भगवान को बचाने में लगे भक्त

नए साल की सुबह-सुबह राजधानी भोपल के मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा. इस दौरान देखा गया की लोग अपने भगवान के लिए गरम कपड़े लेकर पहुंचे और उन्हें भेंट किया.CG Weather मंदिर पहुंच रहे भक्त खुद भी ठंड के कपड़ों में पूरी तरह जकड़े रहे.

CG Weather
CG Weather

मध्यप्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. साल के पहले दिल प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरे भरी सुबह नजर आई. प्रदेश का न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.CG Weather मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार मौसम में ठंडक अभी और घुलने वाली है. दूसरी तरफ मंदिरों में भक्त अपने भगवान को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़े लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी तापमान तेजे से गिर रहा है.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button