Welcome 2023 : राजधानी में न्यू ईयर को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त !!
नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। अपने और अपने परिवार और दूसरों के बारे में सोचें… रायपुर पुलिस ऐसी कई अपील सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से कर रही है. दरअसल, 31 दिसंबर की रात ज्यादातर युवा और अन्य लोग नए साल का स्वागत करने के लिए मस्ती करते हैं।
PUBLISHED BY -LISHA DHIGE
Welcome 2023 : नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। अपने और अपने परिवार और दूसरों के बारे में सोचें… रायपुर पुलिस ऐसी कई अपील सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से कर रही है. दरअसल, 31 दिसंबर की रात ज्यादातर युवा और अन्य लोग नए साल का स्वागत करने के लिए मस्ती करते हैं। इस दौरान वे काफी नशे में हो जाते हैं। फिर बाहर घूमने जाएं। इसकी वजह से यातायात दुर्घटना या शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान मारपीट की आशंका बनी रहती है। इसलिए पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे नशे में वाहन न चलाएं।
20 जगह होगी ब्रीथ एनालाइजर से जांच
नए साल के दौरान शहर से लेकर बाहरी तक 20 अलग-अलग चौकियां की गईं। पुलिस टीम शराब पीने के बाद वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी। Welcome 2023 जांच में शराब सेवन की बात सामने आने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी प्रवेश द्वारों और निकास द्वारों पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। देर रात तक निरीक्षण चलेगा।
यह पढ़े : Tunisha Sharma suicide case : केस मे हुआ बड़ा खुलसा !!
https://bulandmedia.com/5195/tunisha-sharma-suicide-case/
45 नाइट पेट्रोलिंग चलेगी
31 दिसंबर की रात शहर व बाहरी इलाकों में रात्रि गश्त की जाएगी। इसके लिए 45 गश्ती दलों का गठन किया गया है। यह रात भर सभी क्षेत्रों में भ्रमण करता रहेगा।Welcome 2023 इस दौरान किसी भी इलाके में घटना की सूचना मिलती है तो वह मौके पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा डायल 112 की टीम भी लगी रहेगी।कोई सूचना मिलने के बाद संबंधित टीम को सूचना देकर मौके पर भेजा जाएगा।
लोगों से अपील की जा रही है कि 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन किसी भी तरह के नशे में वाहन न चलाएं।Welcome 2023 नतीजतन, एक यातायात दुर्घटना की संभावना है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए। विभिन्न चौकियां स्थापित की जाएंगी।
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार के आवास एवं पर्यावरण विभाग ने नए साल के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लाउडस्पीकरों की अनुमति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।Welcome 2023 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिये गये निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नियमानुसार 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी की रात्रि 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक ही नववर्ष कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति होगी. .
जरूर पढ़े : Sidharth Malhotra : सिद्धार्थ-कियारा फरवरी में करेंगे शादी
https://bulandhindustan.com/6839/sidharth-malhotra/
इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को ध्वनि नियमों के अनुरूप व्यवस्था करने को कहा गया है. व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ध्वनि प्रदूषणWelcome 2023 नियमावली के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि नववर्ष के आगमन के अवसर पर पूर्व वर्षों की भांति राज्य के नागरिकों एवं संस्थाओं के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संभव है.
चिकित्सा विभाग में इस साल कई बड़े काम हुए, जो देशभर में चर्चा का विषय रहें। इनमे चिरंजीवी बीमा योजना का मॉडल देशभर में चर्चा में रहा। कांग्रेस पार्टी ने इसे दूसरे राज्यों के चुनावों भी भुनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा कोरोना की बात करे तो साल के शुरूआत में भी और साल के आखिर में भी कोरोना का डर लोगों में बरकरार दिखा।
इन आयोजनों से ध्वनि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को देखते हुए ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियमावली के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए नववर्ष के आगमन पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 31 दिसम्बर की रात्रि से 1 जनवरी तक रात्रि 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लाउडस्पीकर एवं जन उद्घोषणा प्रणाली के प्रयोग की अनुमति ध्वनि प्रदूषण नियमावली में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप दी जाये।
महत्वपूर्ण जगहों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
पार्टी के दौरान शहर के सभी थानों की एक टीम सुरक्षा उपायों और किसी भी तरह के विवाद से निपटेगी. साथ ही इसमें 800 जवानों की फोर्स भी तैनात की जाएगी। एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी करेंगे। वह बड़े आयोजन स्थलों पर नजर रखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जिला कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जायेगा.