MURDER CASE : शौर्य के मर्डर की पूरी कहानी, सुनकर रूह कांप उठेगी !
शौर्य का 15 दिसंबर को अपहरण करके हत्या करने के बाद शव खेत में दबा दिया था।
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
बागपत में फखरपुर गांव से छह वर्षीय बच्चे शौर्य की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस को पहले गिरफ्तार युवकों पर ही शक था, खुलासे से यह भी साफ हो गया कि पुलिस की जांच सही दिशा में थी, लेकिन एक बच्ची और युवक की गलतबयानी के कारण पुलिस जांच की दिशा से भटक गई और 40 पुलिसकर्मियों की टीम लोनी में शौर्य की तलाश करता रहा । तीन अन्य बिंदुओं पर जांच का नतीजा नहीं निकला तो पुलिस फिर से पहली लाइन पर लौटी और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शौर्य का घर फखरपुर से खेकड़ा और लोनी की तरफ जाने वाली सड़क से अंदर करीब 50 मीटर गली में पड़ता है। वह ट्यूशन पढ़कर आराम से टहलता हुआ घर पहुंचता था। वह 15 दिसंबर की शाम भी ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था।
इस दौरान वह खेकड़ा रोड से फिरोजपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के तिराहे से पहले वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार बजकर 55 मिनट पर दिखाई दिया। उसके बाद वह तिराहे से आगे के मकान में लगे कैमरे में नहीं दिखा।
इससे यह साफ हो गया था कि इन्हीं दो मकानों के बीच शौर्य का अपहरण हुआ है और कोई उसे लेकर फिरोजपुर वाले रास्ते से गया है। इसमें करीब एक मिनट का समय लगा है।
कुत्ते से बचने के लिए घूमकर जाता था शौर्य
एक सप्ताह पहले तक की सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो उनमें भी कई बार शौर्य तिराहे से गायब हो जाता था। जब पता किया गया तो खेकड़ा रोड पर कोई कुत्ता बैठा होने पर वह फिरोजपुर रोड पर मुड़कर थोड़ा आगे चलने के बाद अंदर की गली से होकर वापस खेकड़ा रोड पर पहुंचता था और घर चला जाता था। इससे यह भी साफ हो गया कि खेकड़ा जाने वाली सड़क से अंदर जाने वाली गली से वह गायब हुआ है।
विनीत, अक्षित और डैनी के गली में मौजूद रहने का पता चला
घटना वाले समय की सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक दिखे थे। पुलिस ने 16 दिसंबर को उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जिस गली से शौर्य के गायब हुआ था, घटना के समय उसके एक कोने पर विनीत तो दूसरे कोने पर अक्षित और डैनी खड़े थे। गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने भी विनीत और अक्षित को गली में देखने की बात कही थी। पुलिस ने विनीत को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन बच्ची और युवक के बयान के बाद दूसरे बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी।
बच्ची ने खेकड़ा रोड तो युवक ने लोनी में शौर्य को देखना बताया
एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार पुलिस विनीत से पूछताछ के साथ ही गांव में सभी से बातचीत कर रही थी। 17 दिसंबर को खेकड़ा रोड पर घटना के समय एक 12 साल बच्ची के खेलने की जानकारी मिली। बच्ची ने बताया कि उसने एक युवक को बाइक पर शौर्य को खेकड़ा की तरफ जाते हुए देखा है। उसने शौर्य से बातचीत भी करने की बात कही। यहां से पुलिस भटक गई और उसने बच्ची की बात पर विश्वास कर शौर्य को खेकड़ा की ओर तलाश करना शुरू कर दिया। इस बीच 18 दिसंबर को एक युवक ने बताया कि उसने शौर्य को लोनी में ट्रोनिका सिटी के आसपास देखा है। जिसपर पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टीम को वहां भेजा, लेकिन छानबीन में दोनों ही बात की पुष्टि नहीं हो सकी।
विनीत और अक्षित से अलग-अलग की बात तो खोल दिया राज
पुलिस ने 19 दिसंबर की शाम को विनीत को बुलाकर पूछताछ की तो इसका पता अक्षित को लग गया। इसके बाद पुलिस ने अक्षित से संपर्क करके कहा कि विनीत ने उसको शौर्य के बारे में जानकारी होने की बात बताई है। जिससे अक्षित ने कुछ जानकारी दी तो विनीत से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने खुलासा कर दिया कि शौर्य का 15 दिसंबर को अपहरण करके हत्या करने के बाद शव खेत में दबा दिया था।