Chhattisgarh Crime News : जानिये क्यों रायपुर बन गया अपराधों का गढ़ !
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुलिस ने एक फर्जी वकील को गिरफ्तार किया है. फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा ने छत्तीसगढ़
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
छत्तीसगढ़, रायुपर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुलिस ने एक फर्जी वकील को गिरफ्तार किया है. फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा ने छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है. देवनारायण सिन्हा के खिलाफ कई लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी अपने साथी सूरज विश्वकर्मा के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा में बड़े टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हो गया था.
देवनारायण के खिलाफ रायपुर निवासी मनीष मिश्रा, शांतनु मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने ठगी की शिकायत गंज थाने में दर्ज करायी थी. इसके साथ ही भिलाई निवासी इंजीनियर अनिल बंछोरे ने देवनारायण के खिलाफ दिल्ली में 20 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगने की शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज करायी थी.
देवनारायण की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वकील और वरिष्ठ अधिकारियों का झांसा देकर विश्वास जीतता था और फिर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करता था. वह छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत कई राज्यों के करीब 150 लोगों से ठगी कर चुका है। इनमें राजनेता, इंजीनियर और डॉक्टर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उसका साथी सूरज विश्वकर्मा अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.