पुलिसकर्मियों को दी गई साइबर अपराधों की जानकारी…

PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में साईबर सेल रायपुर की साईबर विंग द्वारा रायपुर जिले के समस्त थानों से 01 विवेचक एवं सी.सी.टी.एन.एस. में कार्यरत 01 कुल 02 पुलिस अधि./कर्म. की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के सभागार कक्ष में किया गया। साईबर सेल रायपुर की साईबर विंग द्वारा कार्यशाला के दौरान अधि./कर्म. को भारत

सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा ”इंडियन सायबर क्राईम कोआर्डिनेशन सेंटर (I 4 C)” प्रोजेक्ट के तहत् वर्तमान में फायनेंशियल फ्रॉड के मामलों को रोकने हेतु जारी ”नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल” (एन.सी.सी.आर.पी.) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि किसी भी पीड़ित को सायबर सेल आने की आवश्यकता ना पड़े और थाना स्तर पर इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित को त्वरित राहत देकर साईबर ठगों के जाल से बचाया जा सकें। साईबर विंग द्वारा अधि./कर्म. को ऑन लाईन साईबर ठगी, ई-मेल को संधारित
करने, ई-मेल के माध्यम से जानकारियों व अन्य डाटाओं को आदान-प्रदान करने, सोशल मीड़िया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफार्मो के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही इनका उपयोग करने के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारियां दी गई। इसके साथ ही चाईल्ड पोर्नोग्राफी (टीप-लाईन), एन.आई.सी. ई-मेल में लॉगिन एवं उसके सुरक्षा कवच की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सी.डी.आर. (कॉल डिटेल रिकार्ड) एवं मोबाईल टॉवर लोकेशन के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गई