11 हजार वैकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी…

PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 11 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
ये जॉब भी इंडियन एयरफोर्स, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 551, इंडियन नेवी में 275, कर्मचारी चयन आयोग में 4500, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 254, इंडियन एयरफोर्स में 250, राजस्थान हेल्थ डिपार्मेंट में 3309, इंडियन रेलवे में 2,521, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 64, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 286 और रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 260 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान समेत देशभर 551 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 23 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एजीएम- बोर्ड सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस
- ICSI से सीएस परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 12 साल का अनुभव भी जरूरी है।
एजीएम डिजिटल बैंकिंग और मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम/ चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
- आईटी में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
- बैंकिंग या फाइनेंशियल सर्विस में काम करने का 12 साल का अनुभव होनी चाहिए।
- चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पद के लिए अनुभव 10 साल जरूरी है।
आयु सीमा
एजीएम बोर्ड सेक्रेटरी एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस, एजीएम डिजिटल बैंकिंग, एजीएम मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है। चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम, चीफ मैनेजर मार्केट इकोनोमिक एनालिस्ट, चीफ मैनेजर डिजिटल बैंकिंग, चीफ मैनेजर इन्फोर्मेशन सिस्टम ऑडिट, चीफ मैनेजर सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मैनेजर क्रेडिट, चीफ मैनेजर डिजास्टर मैनेजमेंट और चीफ मैनेजर पीआर एंड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। जनरलिस्ट ऑफिसर के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है। वहीं फॉरेक्स ट्रेजरी ऑफिसर के लिए आयु सीमा 26 से 32 तक है।
सैलरी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित है। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक लाख तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को केवल 118 रुपए फीस देनी होगी।
इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 28 फरवरी को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

रिटन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20-20 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के होंगे। जबकि 10 प्रश्न जनरल नॉलेज के होंगे। प्रत्येक प्रश्न डेढ़ अंक का होगा। परीक्षा मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इस मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-36
- फिटर-33
- शीट मेटल वर्कर-33
- कारपेंटर-27
- डीजल मैकेनिक-23
- पाइप फिटर-23
- इलेक्ट्रिशियन-21
- आर एंड ए/सी मैकेनिक-15
- गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर-15
- मशीनिस्ट-12
- पेंटर (जनरल)-12
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-10
- मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस-10
- फाउंड्रीमैन-5
योग्यता
- नौसेना में ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
- 10वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
- आईटीआई में कम से कम 65 फीसदी अंक होने चाहिए।