DRUG CASE : भारती और हर्ष का हुआ खुलासा !
बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया गया कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के आवास कार्यालय में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा
PUBLISHED By -LISHA DHIGE
Haarsh Limbachiyaa and Bharti Singh Drugs Case ।। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाली कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया एक बार फिर मुसीबत में पड़ सकते हैं. मुंबई एनसीबी ने ड्रग्स मामले को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है, हालांकि इस कपल के फैंस जरूर परेशान हुए हैं।
Comedian Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiyaa, who won everyone’s heart with their best comedy, may once again be in trouble. Mumbai NCB has filed a chargesheet in the court against Bharti and Harsh in connection with the drugs case. No official comment has come from Harsh and Bharti about this yet, although the fans of this couple are definitely upset.
200 पेज की चार्जशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ 200 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है. इस चार्जशीट में दंपत्ति के ड्रग मामले से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। याद दिला दें कि साल 2020 में दंपति को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन अब इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है.
According to media reports, Mumbai NCB has filed a 200-page chargesheet against Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa in the court. In this chargesheet, complete information related to the drug case of the couple is present. Remind that in the year 2020, the couple was arrested in the drugs case but soon they got bail, but now the chargesheet in this case has been presented in the court.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया गया कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के आवास कार्यालय में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया. साथ ही यह भी पता चला कि पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने ड्रग्स के सेवन की बात भी स्वीकार की थी।
Let us inform that Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa were arrested by NCB for taking drugs. It was told that during the raids at the residence office of Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa, 86.50 grams of ganja was confiscated. It was also revealed that during interrogation, the couple had also admitted to the use of drugs.