BREAKING NEWS-उर्वशी रौतेला का सच आया सामने !!
Urvashi Rautela ने फैंस से पूछा दिवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या इंडिया में? लोग बोले- 'पहले ऋषभ पंत को
नई दिल्ली ।। बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, वह आए दिन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, जो ऋषभ पंत के साथ जुड़ती नजर आ रही हैं.
Bollywood’s glamorous actress Urvashi Rautela has been in Australia for the past few days. After reaching Australia, Urvashi is seen very active on social media, she keeps sharing something or the other on Instagram and Twitter, which is seen connecting with Rishabh Pant
उर्वशी रौतेला इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और भारतीय क्रिकेट टीम भी इस देश में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए मौजूद है. लोगों को मौका देने के लिए इतना काफी है. उर्वशी रौतेला के हर पोस्ट को लोग हर वीडियो को ऋषभ पंत से जोड़कर देखते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से पूछा कि दिवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाएं या भारत में? इस पर लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि, ‘पहले ऋषभ पंत को मना लो’।
Urvashi Rautela is currently in Australia and the Indian cricket team is also present in this country to participate in the T20 World Cup 2022. That’s enough to give people a chance. People watch every post of Urvashi Rautela by associating every video with Rishabh Pant. Recently, the actress asked her fans whether to celebrate Diwali in Australia or in India? On this people gave him a befitting reply that, ‘First convince Rishabh Pant’.
ऋषभ पंत से जोड़ा नाम
एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- पहले ऋषभ पंत को मनाओ फिर दिवाली मनाओ। तो दूसरे ने लिखा- ये निशाना सीधे पंत भैया के दिल पर होगा. तो किसी ने लिखा कि आरपी भैया की तीर चलाने की प्रथा जोरों पर चल रही है. तो किसी ने लिखा- लगता है वो प्यार में पागल हो गई हैं.
One user wrote on the video- First celebrate Rishabh Pant then celebrate Diwali. So the other wrote – This target will be directly on the heart of Pant Bhaiya. So someone wrote that the practice of shooting arrows of RP Bhaiya is going on in full swing. So someone wrote – Looks like she has fallen madly in love.
उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल
बता दें कि जब से उर्वशी पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं, सोशल मीडिया यूजर्स उनके नाम के साथ ऋषभ पंत को भी खूब पसंद कर रहे हैं। यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ पंत उनसे मिलने दिल्ली आए थे और यहां तक कि होटल की लॉबी में उनका घंटों इंतजार भी किया था।
Let us inform that since Urvashi has reached Australia in the past, social media users are also very fond of Rishabh Pant along with her name. All this controversy started when Urvashi said in an interview that Rishabh Pant had come to Delhi to meet her and even waited for her in the hotel lobby for hour
एक्ट्रेस ने दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उर्वशी दीदी को फोन किया। जिसके जवाब में उर्वशी ने उन्हें छोटू भैया कहा। फिर क्या था उर्वशी के सारे पोस्ट को आरपी के साथ जोड़कर लोग इन दोनों का लुत्फ उठाते हैं. हाल ही में उर्वशी ने एक पोस्ट लिखकर ट्रोलर्स की क्लास भी लगाई थी।
Responding to this, Rishabh called Urvashi didi by writing a post on social media. In response to which Urvashi called him Chhotu Bhaiya. What was then, people enjoy both of them by connecting all the posts of Urvashi with RP. Recently, Urvashi had also started a class of trollers by writing a post.