जानिये क्यों सीएम भूपेश करेंगे रमन सिंह पर केस ??
बोले-सोनिया गांधी का ATM कहा; कोयले पर प्रति टन 25 रुपए लेने का आरोप प्रमाणित करें

Published by -Lisha Dhige
रायपुर । । छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी अदालतों की तरफ बढ़ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा, डॉ. रमन सिंह ने उन्हें सोनिया गांधी का एटीएम कहा है. कोयले पर 25 प्रति टन। उन्हें इसे साबित करना चाहिए या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉ. रमन सिंह गलत और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के एटीएम पर कॉल कर 25 रुपए प्रति टन कोयला लेने का आरोप लगाया है। उन्हें अब इसे साबित करना चाहिए या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। क्या आप कुछ भी बकवास आरोप लगाएंगे? ऐसा नहीं करने पर मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर करूंगा।

धमकाना चमकाना बंद करे
मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह अधिकारियों को डरा रहे हैं, इसका मतलब वे खुद भी डरे हुए हैं. उन्हें जमीनी हकीकत पता है। अगर वे निष्पक्ष तरीके से चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी स्थिति वैसी नहीं रहने वाली है जैसी थी। इस वजह से वे अपना गुस्सा अधिकारियों पर निकाल रहे हैं। वही अधिकारी 15 साल तक अच्छे रहे। अब आप सरकार में नहीं हैं तो वही अफसर बिगड़ गए। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। उन्हें दी गई जिम्मेदारी पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसलिए उन्हें धमकी देना बंद करें।
कोयला में कमीशन पर भड़के, रमन सिंह पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारी सरकार ने कोलवाशी के खिलाफ कार्रवाई की है. हर जगह छापेमारी। कृपया रमन सिंह को बताएं कि क्या 15 साल के शासनकाल में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है। वैसे भी कोयला केंद्र सरकार का है। इसमें राज्य सरकार की क्या भूमिका है? खान केंद्र आवंटित करें। यहां की 58 खानों में से 52 एसईसीएल यानी भारत सरकार की हैं। प्राइवेट प्लेयर्स अभी रुके थे, अब दो-चार शुरू हो गए हैं। कोयला परिवहन के कारण यात्री ट्रेनें महीनों से बंद हैं। उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है। रमन सिंह इसके बारे में क्यों नहीं पूछते? आखिर वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
कहा-कोलवाशरी की कार्रवाई में हमें भी पता है कौन-किससे जुड़ा है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक दुरूपयोग के आरोप को दोहराया। उन्होंने कहा कि जो एजेंसियां मौजूद हैं, उन्हें इसलिए बनाया गया है ताकि कोई गलत काम न करे। अगर कोई गलत करता है तो कार्रवाई करें। हम इसका स्वागत करते हैं। हम पहले से ही कह रहे हैं कि गलत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए, सरकार को बदनाम करने के लिए, राजनेताओं को बदनाम करने के लिए उनके अधिकारियों को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
सीएम ने कहा कि हमने कोलवाशरी पर भी कार्रवाई की. क्या हमने इसका कोई राजनीतिक फायदा उठाया है? क्या आपने ऐसा कोई बयान दिया है? हम जानते हैं कि कौन किसके साथ जुड़ा है लेकिन हमने उसे राजनीति से नहीं जोड़ा है। कार्रवाई की। इसमें जो भी गलत पाया गया उसे नोटिस दिया गया है। लेकिन आप क्या कर रहे हैं। आप राजनीति से प्रभावित होकर ही कार्रवाई कर रहे हैं। वे ऐसा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं।
कैस बरामदगी पर कहा, एजेंसी सार्वजनिक करे कि कहां से क्या पकड़ा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ईडी की छापेमारी में सीएएस की बरामदगी के संबंध में जानकारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह अधिकारी के स्थान से बरामद किया गया है, इसे व्यवसायी के स्थान से पकड़ा गया है. सूत्रों के हवाले से काम नहीं चलेगा। यह मत बताओ कि हर अधिकारी से क्या पकड़ा गया है। बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रहे हो? पकड़े जाने पर एजेंसी का बयान आना चाहिए। हाल ही में ऐसा ही एक आईटी छापा पड़ा था। सात दिन लगे। प्रेस विज्ञप्ति दी जानी थी, लेकिन दिल्ली में दी गई। वह भी सब मिश्रित।
रमन सिंह ने क्या कहा था, जिसपर आया बयान
ईडी की छापेमारी शुरू होने के बाद डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, छत्तीसगढ़ शर्मसार है. हमने कभी नहीं सोचा था कि ईडी द्वारा 40-40 अधिकारियों के घरों पर छापा मारा जाएगा। मैं एक साल से बोल रहा हूं कि भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के एटीएम पड़े हुए हैं. मैं फिर दोहरा रहा हूं- भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम हैं। कोयले पर 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है। कोरबा के पान हॉकर से लेकर कलेक्टर तक कौन जानता है कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है।