छत्तीसगढ़

सबसे स्वच्छ शहर बनेगा भिलाई, जानिये कैसे !!

निगम कमिश्नर रोहित व्यास बोले- इंदौर की तर्ज पर होगा काम, लोगों को भी करेंगे जागरूक

( Published by- Lisha Dhige )

भिलाई ।। 2017 बैच के आईएएस रोहित व्यास ने छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के नए आयुक्त के रूप में पदभार संभाला है। भिलाई शहर को लेकर क्या चुनौतियां होंगी और इसके लिए उनकी क्या योजना होगी। रोहित व्यास ने बताया कि वह इंदौर शहर के रहने वाले हैं। साफ-सफाई को लेकर अच्छा काम हुआ है। वे इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता के मामले में भी भिलाई को नंबर 1 शहर बनाएंगे।

नए नगर आयुक्त व्यास ने कहा कि नगरीय निकाय का सबसे महत्वपूर्ण कार्य वहां के लोगों के रहने की बेहतर स्थिति के लिए काम करना है. इसमें शुद्ध पेयजल से लेकर सड़क, पानी, नालियां और साफ-सफाई जैसी चीजें शामिल हैं। उन्हें उनके साथ काम करना होगा और यह उनके लिए एक चुनौती भी होगी।

निगम आयुक्त के मुताबिक वह रोजाना सुबह अपने अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वे सफाई, सड़कों की स्थिति, जलापूर्ति, नाले की सफाई, कचरा संग्रहण जैसी व्यवस्था को देख रहे हैं. निगरानी के बाद वह जनता को इसके बारे में जागरूक करेंगे और उनके सहयोग से भिलाई को छत्तीसगढ़ का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का काम करेंगे.

सुपेला से गदा चौक तक नहीं होने दिया जाएगा अतिक्रमण

आयुक्त ने कहा कि सुपेला से गदा चौक तक की सड़क अतिक्रमण से भरी है. पूर्व आयुक्त ने इसके लिए अच्छा काम किया है। वहां से अतिक्रमण हटाकर जगह का चौड़ीकरण किया गया। लेकिन एक बार फिर अतिक्रमण हो गया है। जगह की निगरानी के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कुछ ऐसी योजना बनाई जाएगी कि दोबारा अतिक्रमण न हो।

17 करोड़ से लेकर 37 करोड़ पहुंचा सफाई का टेंडर, स्थिति जस की तस

इससे पहले भिलाई नगर निगम क्षेत्र में सफाई का टेंडर 17 करोड़ रुपये का था। फिलहाल यह बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गई है। इसके बाद भी सफाई की स्थिति खराब है। सड़कों व नालों की सफाई नहीं हो रही है। कचरा ठीक से नहीं उठाया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि उन्हें इन सभी बातों की जानकारी मिली है. वह इसे प्रमुखता से देखेंगे। इसके लिए वह सुबह का दौरा कर सफाई व्यवस्था को देख रहे हैं।

सड़कों में नहीं दिखेंगे आवारा मवेशी

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. इस संबंध में भिलाई निगम ने अच्छा काम किया है। सड़कों पर आवारा मवेशियों के बैठने की शिकायत मिली है। इस संबंध में समीक्षा बैठक भी की जा चुकी है। अधिकारियों को गौठान में आवारा पशुओं को रखने के निर्देश दिए गए हैं। उनके मुताबिक जल्द ही इसका क्रियान्वयन शहर में भी देखने को मिलेगा.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button