छत्तीसगढ़

जानिये क्यों रेलवे पांच महीने में करेगा सात हजार भर्तियां !!

बिलासपुर जोन में यानी लगभग छत्तीसगढ़ में ही रेलवे में लोगों को 7 हजार नई नौकरियां दी जाएंगी. कुछ समय पहले भारतीय रेलवे ने बिलासपुर समेत देश भर के सभी जोन से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी.

( published by -Lisha Dhige )

भारतीय रेलवे अगले पांच महीनों के भीतर यानी अप्रैल 2023 से पहले देशभर में प्रमोशन और नई भर्ती के जरिए 3 लाख से ज्यादा पदों को भरने जा रहा है, जिसमें 1.52 लाख नई भर्तियां होंगी. बिलासपुर जोन में यानी लगभग छत्तीसगढ़ में ही रेलवे में लोगों को 7 हजार नई नौकरियां दी जाएंगी. कुछ समय पहले भारतीय रेलवे ने बिलासपुर समेत देश भर के सभी जोन से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी.

photo – @ social media

इसके बाद सभी जोनों को मिशन मोड में पदोन्नति और भर्ती की प्रक्रिया को अगले 5 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस अवधि के भीतर शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा सहित भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी की जानी हैं। रेलवे में कार्यरत 1 लाख 48 हजार अधिकारियों और कर्मियों की पदोन्नति का निर्णय लिया गया है। साथ ही मार्च के अंत तक सभी तरह की नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

दरअसल केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कुछ समय के लिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में पदोन्नति और सीधी भर्ती से भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में सभी जोनल रेलवे ने 1 लाख 48 हजार पदों पर पदोन्नति की जानकारी दी थी.

रेलवे बोर्ड ने इन सभी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2023 तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं. संबंधित जोनल के महाप्रबंधकों को इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी करने को कहा गया है.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button