जानिये क्यों पेट्रोल टैंकर मालिकों ने किया हड़ताल ??
पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच रहा पेट्रोल:भारत पेट्रोलियम के 250 टैंकर मालिकों की हड़ताल जारी; कंपनी से नहीं बनी बात, अब CM से मिलेंगे
( PUBLISHED BY-LISHA DHIGE)
राज्य भर में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों तक पेट्रोल नहीं पहुंच रहा है. हालांकि एचपी रिलायंस के पेट्रोल पंप का विकल्प होने के कारण परेशानी इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन टैंकर मालिकों का दावा है कि इससे जुड़े हजारों परिवारों को रोजी-रोटी के संकट का सामना करना पड़ा है. दरअसल, बीपीसीएल और पेट्रोल टैंकर मालिकों के बीच चल रहे विवाद को लेकर तीन अक्टूबर से हड़ताल चल रही है.
अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पेट्रोल टैंकर मालिकों से कई बार कंपनी से बात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब पेट्रोल टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करने का मन बना लिया है. छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर मालिक संघ के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.
मांग :
टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि नए टेंडर में बीपीसीएल ने टैंकरों से पेट्रोल की ढुलाई का काम मौजूदा रेट से 30 फीसदी कम कर दिया है. जिससे टैंकर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ेगा। डीजल की बढ़ती कीमतों के हिसाब से रेट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए थी। जबकि नए टेंडर में कटौती की गई है। टैंकर मालिक इस दर में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।