अमित शाह के दौरे से कश्मीर में भाजपा गदगद !!
चुनावी तैयारियों में जुटे जम्मू-कश्मीर में बदलाव की आवाज सुनाई दे रही है. आतंकवाद के दौर से तेजी से उभर रहे इस केंद्र शासित प्रदेश में दहशत की जगह भरोसे का माहौल बनाया गया है
( Published by – Lisha Dhige )
चुनावी तैयारियों में जुटे जम्मू-कश्मीर में बदलाव की आवाज सुनाई दे रही है. आतंकवाद के दौर से तेजी से उभर रहे इस केंद्र शासित प्रदेश में दहशत की जगह भरोसे का माहौल बनाया गया है. हाल ही में घाटी के बारामूला में गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक इसका बेहतरीन उदाहरण है
. बारामूला में 35 साल बाद केंद्र सरकार के एक मंत्री ने बैठक की है. राज्य में मतदाता सूचियों के सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है. इसके बाद वहां नई विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों पर चुनाव आयोग फैसला लेगा।
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे में बदले हुए कश्मीर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही थी. राजौरी और बारामूला में शाह की सभाओं में जुटी भीड़ की प्रतिक्रिया से भाजपा नेता भी उत्साहित हैं. खासकर घाटी में शाह की बारामूला की बैठक से साफ है कि जम्मू-कश्मीर अब अपने चार दशक पुराने दौर में लौट रहा है. 35 साल बाद एक केंद्रीय मंत्री ने यहां बैठक की। भीड़ भी इकट्ठी हो गई और वह प्रतिक्रिया भी दे रही थी
अमित शाह पैदल पहुंचे शहीद के घर :
सरकार जिस सहजता से लोगों तक पहुंच रही है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गृह मंत्री अमित शाह पैदल ही 1200 फीट ऊंचाई पर स्थित एक शहीद के घर पहुंचे. शहीद के पिता ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। पिछले तीन वर्षों में, जम्मू-कश्मीर तेजी से मुख्यधारा में लौट रहा है।