world news facts

जानिये कांग्रेस के किस नेता ने किया मुर्मू का समर्थन

( published by – Seema Upadhyay )

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को भी सलाह दी है। इस संबंध में प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट किया है। आपको बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 10 जनपथ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के अलावा और भी कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी. कांग्रेस की इस बैठक से पहले प्रमोद कृष्णम का ये ट्वीट चर्चा में बना रह सकता है.

  • जानिए क्या है आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

दरअसल, प्रमोद कृष्णम ने बुधवार रात ट्वीट कर लिखा कि पंडित मोतीलाल नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस हमेशा शोषित, वंचित और आदिवासियों के साथ खड़ी रही है. पार्टी आलाकमान को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। हालांकि अभी तक प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट पर कांग्रेस के किसी नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

  • ना नौ मन तेल होगा-ना राधा नाचेगी: प्रमोद कृष्णम

इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के कई ऐसे बयान हैं जो कांग्रेस से अलग लगते हैं. दो दिन पहले उन्होंने एक बयान को लेकर यूपीए के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर निशाना साधा था. दरअसल, यशवंत सिन्हा ने कहा था कि राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर मैं संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करूंगा और सरकार को लोकतंत्र का उल्लंघन करने वाले कुछ भी करने से रोकूंगा – जैसे कि राज्य में चुनी हुई सरकार को गिराना। यूपीए से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के इस बयान पर प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि नौ मन तेल होगा-न राधा नचगी।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button