राजनीति
ईडी की पूछताछ में आज शामिल नहीं होंगी सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन, जानिए क्या है वजह
आकाश मिश्रा ✍️
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन आज दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगी. दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन भी जांच एजेंसी के रडार पर हैं. सूत्र के मुताबिक, पूनम जैन ने ईडी से मेडिकल ग्राउंड पर पेश होने के लिए समय मांगा है.
बता दें कि ईडी ने 30 मई को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े कथित हवाला लेनदेन और मुखौटा कंपनियों से जुड़े संदिग्ध लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जेल में है। इसी मामले में ईडी ने सत्येंद्र की पत्नी पूनम जैन को भी आज 14 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते पूनम जैन जांच और पूछताछ में शामिल नहीं हो सकीं.