छत्तीसगढ़
Trending

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर जनदर्शन में खरोरा ब्लाॅक के केशला ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की भूमि में अवैध कब्जा को खाली करने की शिकायत की गई।

इस मामले में तत्काल कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही आरंग ब्लाॅक के कुम्हारी निवासी गजेंद्र साहू ने अपनी जमीन के बंदोबस्त में त्रुटि होने की शिकायत की। मामले में कलेक्टर ने आरंग एसडीएम को निराकरण के लिए निर्देशित किया है।

धरसींवा के टेकारी निवासी नेतराम सिंह ठाकुर ने भूमि का बंटाकन नहीं किए जाने का आवेदन दिया, इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा पुरानी बस्ती निवासी कपिलनारायण अग्रवाल के खसरा नंबर में त्रुटि को सुधार करने के निर्देश दिए है। डगनिया निवासी प्रेमलता ने नामांतरण करने के लिए आवेदन किया, जिस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर ने रहवासी काॅलोनी में छोटे-छोटे खुलने वाले होटलों पर रोक लगाने के साथ सख्ती करने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा खम्हारडीह शंकर नगर निवासी निलंबित पटवारी आदित्य शुक्ला द्वारा पद का दुरूपयोग किए जाने की मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की थी।

जिस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और उनकी गाड़ी में छत्तीसगढ़ शासन लिखा गया था, जिसे पर कार्रवाई करने के लिए थाने में मोहल्लेवासियों को बुलाया भी गया था। आज कलेक्टर जनदर्शन में मोहल्लेवासी पहुंचे और खम्हारडीह थाने में मोहल्लेवासियों को बुलाया गया और इसके बाद गाड़ी से छत्तीसगढ़ शासन हटा दिया गया। कार्रवाई होने पर मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया और आभार जताया है। कलेक्टर जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button