नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक है। उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां सांस में समस्या आने के बाद अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके हालात पर नजर रख रही है।
बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में सांस की नली में संक्रमण का उपचार किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।