Uncategorized

जनता के बीच जाएंगे सिसोदिया, 14 अगस्त से करेंगे पदयात्रा

दिल्ली । विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जुट गई है। इसी कड़ी में 14 अगस्त से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। इस मौके पर वह पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आतिशी के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
करीब दो घंटे चली इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। इसमें दिल्ली में चल रहे काम, लोक सभा चुनाव से पहले पार्टी के तरफ से किए गए वादे, मौजूदा दी जा रही सुविधाएं सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली में किए गए काम को जनता तक पहुंचाया जाएगा। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। फैसला लिया गया कि मनीष सिसोदिया सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन मंगलवार को पार्टी के सभी पार्षदों के साथ मनीष सिसोदिया बैठक करेंगे।
14 अगस्त से मनीष सिसोदिया दिल्ली में पदयात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान दिल्लीवालों के पास जाएंगे। दिल्लीवालों के समक्ष पार्टी की बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पता चल गया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन पार्टी कमजोर होने की जगह और मजबूत हो रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के काम को रोकने का प्रयास किया गया। पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन भाजपा इसमें विफल हुई। पार्टी के पक्ष में बनी विपरीत परिस्थिति के बाद भी आप मजबूत हो रही है। अन्य नेताओं ने कहा कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने के बाद पार्टी में एक नया जोश आया है। पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली में चुनाव के लिए प्रचार करेगी। इस मौके पर दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आप नेता पंकज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री करेंगे मनीष को पद देने का फैसला
संदीप पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया को पार्टी या सरकार में पद देने का फैसला मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे। जल्द ही इस मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
हरियाणा में पूरी तैयारी
संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी अभी तक हरियाणा में 40 से अधिक सभाएं कर चुके हैं। प्रचार के लिए संजय सिंह भी हरियाणा भी जाएंगे।
एलजी ने नहीं की कोई कार्रवाई
दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हुई घटनाओं में मौत पर दिल्ली सरकार ने एलजी पर निशाना साधा है। बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए। मुख्यमंत्री आवास से जुड़े मामले में उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। जबकि आशा किरण मामले में अभी तक एक भी कर्मचारी पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button