Sukesh Chandrashekhar Case: 200 करोड़ ठग सुकेश पर फिल्म बनाएगी बॉलीवुड…
Sukesh Chandrashekhar Case: 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण आनंद कुमार करने जा रहे हैं।
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Sukesh Chandrashekhar Case : 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर फिल्म बनेगी। इस फिल्म को आनंद कुमार प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा के लिए आनंद कुमार मंडोली जेल गए और जेल अधिकारियों से उनकी पूरी कहानी जानी।
सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी फिल्म
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद है। उन पर कई आरोप हैं. ऐसे में अब उन्हें लेकर एक फिल्म बनाने की खबर सामने आई है. फिल्म निर्माता आनंद कुमार ने इस फिल्म की पटकथा के लिए जेल अधिकारियों Sukesh Chandrashekhar Case से संपर्क किया है और उनसे Sukesh Chandrashekhar Case की पूरी कहानी जानना चाहते हैं।
वहीं, इस फिल्म में सुकेश की निजी जिंदगी और घोटालों से जुड़ी पूरी कहानी बताई जाएगी। Sukesh Chandrashekhar Case इसमें यह भी शामिल किया जा सकता है कि उनके किन-किन अभिनेत्रियों के साथ संबंध थे।
जैकलीन और नोरा फतेही का भी होगा अहम रोल!
सुकेश जहां 200 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद है। वहीं, खासकर इस मामले में इनका नाम जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थे और सुकेश पर लगे आरोपों में भी उनका योगदान था. Sukesh Chandrashekhar Case फिल्म में जैकलीन और नोरा फतेही के किरदार का भी कुछ ऐसा ही हाल देखा जा सकता है।
जरूर पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11945/mysterious-places-2023/ Mysterious Places 2023: इस दुनिया की 6 ऐसी रहस्यमयी जगह, जहाँ क्यों नहीं डूबता सूरज??
सुकेश चंद्रशेखर पर ये हैं आरोप
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी है। चंद्रशेखर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से धन उगाही करने और दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित रूप से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
इसके अलावा, चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को महंगे उपहार भेजे। ईडी के मुताबिक, उसने अपनी जमानत अवधि के दौरान मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर फ्लाइट भी बुक की थी। सुकेश इन सभी आरोपों में जेल में बंद है।
जरूर पढ़े – http://bulandmedia.com/6067/ind-vs-aus-2/ IND vs AUS: कोहली के 1 शतक ने किया बड़ा कमाल, इस दिग्गज बल्लेबाज की कर दी बराबरी…