मनोरंजन

Sushant Singh Rajput : अटॉप्सी रिपोर्ट ने डॉक्टरों को दिया झटका !!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कूपर अस्पताल के ऑटोप्सी स्टाफ ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब सुशांत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी आंखों पर ऐसे निशान थे कि उन्हें लगा कि उन्हें कई बार मुक्का मारा गया है।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कूपर अस्पताल के ऑटोप्सी स्टाफ ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब सुशांत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी आंखों पर ऐसे निशान थे कि उन्हें लगा कि उन्हें कई बार मुक्का मारा गया है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की पिछली सरकार यानी उद्धव सरकार को लेकर भी सवाल खड़े किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मैं उस टीम का हिस्सा था जिसने सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम किया था और मैंने देखा कि उन्हें कई चोटें आई थीं, उनकी कई हड्डियां भी टूटी हुई थीं. तब मैं मीडिया के सामने पेश नहीं हो सका क्योंकि मुझे तत्कालीन उद्धव सरकार पर भरोसा नहीं था। अब सरकार बदल गई है, इसलिए मैं सच बताना चाहता हूं। मुझे अपनी जान की परवाह नहीं सुशांत को न्याय मिलना चाहिए।

यह देखें : https://bulandmedia.com/5065/up-nikay-chunav/

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

सोमवार को रूपकुमार ने किया था सुशांत की हत्या होने का दावा

रूपकुमार शाह ने अपनी पहली मीडिया उपस्थिति सोमवार, 26 दिसंबर को की। उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उनकी मृत्यु के समय हमें कूपर अस्पताल में पांच शव मिले थे। हमें बताया गया है कि एक शव VIP है। जब हम पोस्टमार्टम करने गए तो हमने पाया कि यह शव सुशांत सिंह राजपूत का है।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने देखा कि सुशांत के शरीर पर कई चोट के निशान थे। गर्दन पर दो से तीन चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। पोस्टमॉर्टम को रिकॉर्ड किया जाना था, लेकिन आला अधिकारियों को केवल तस्वीरें लेने की अनुमति थी, इसलिए हमने भी आदेश का पालन किया।

सीनियर्स के कहने पर रात में ही पोस्टमॉर्टम कर दिया- रूपकुमार ( Sushant Singh Rajput )

सोमवार को रूपकुमार ने बताया, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत की बॉडी देखी तो तुरंत सीनियर्स को बताया कि यह सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है। मैंने उन्हें कहा कि हमें रूल्स फॉलो करके चलना चाहिए, लेकिन मेरे सीनियर्स ने मुझसे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने मुझसे जल्द से जल्द बॉडी के पिक्चर्स क्लिक करने और बॉडी पुलिस को देने की बात कही। इसलिए हमने पोस्टमॉर्टम रात में ही कर दिया था।’

यह जरूर देखें : https://bulandhindustan.com/5659/bts-artist-jimins-real-phone-number-got-leaked/

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है यह डॉक्टर का काम है, लेकिन सुशांत को न्याय मिलना चाहिए। सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि उनका मर्डर हुआ था। अगर इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी मुझे कॉल करेगी तो उन्हें भी मैं यही बताऊंगा।

सुशांत की मौत कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी- लॉयर

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

अब इस मामले में सुशांत के लॉयर विकास सिंह का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा, ‘सुशांत की बॉडी पर चोट के निशान थे या नहीं, मैं इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इतना कहूंगा कि सुशांत की मौत की वजह कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी। इसके पीछे कुछ न कुछ साजिश जरूर थी। इस मामले को सिर्फ CBI ही सुलझा पाएगी।’

14 जून, 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया।

यह देखे : https://bulandchhattisgarh.com/9731/temples-in-foreign/

CBI जब इस मामले की जांच कर रही थी तब इसमें ड्रग्स एंगल खुल कर सामने आया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में बड़े पैमाने पर जांच की थी। जांच में ड्रग्स सिंडिकेट की बात भी सामने आई थी।

इस ड्रग्स केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंसी थीं। रिया पर खुद भी ड्रग्स लेने और सुशांत को भी ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसके अलावा रिया पर सुशांत के घरवालों ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वो सुशांत को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती थीं।

यह देखें : https://bulandchhattisgarh.com/7244/constitution-day-2022-dreams-of-constitution-will-be-fulfilled/

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर हुआ विवाद एक बार फिर से पैदा होते दिख रहा है। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने बुधवार को सुशांत की मौत में आदित्य ठाकरे की इन्वॉल्वमेंट पर सवाल उठाया है। राहुल शेवाले का कहना है कि CBI की जांच में ये मामला सामने आया था कि रिया चक्रवर्ती को किसी AU ने 44 बार कॉल किया था।

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

राहुल शेवाले ने लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए कहा- ‘रिया चक्रवर्ती को किसी AU नाम के शख्स ने 44 बार किया था और बिहार पुलिस का कहना है कि वो AU कोई और नहीं बल्कि आदित्य ठाकरे था। तो मैं जानना चाहता हूं कि CBI इस मामले में क्या जांच कर रही है।’

सुशांत सिंह डेथ केस में बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट दाखिल की। NCB ने कहा कि रिया ने ही सुशांत को ड्रग्स दी थीं। चार्जशीट में रिया के भाई शोविक समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस केस की स्पेशल कोर्ट में 27 जुलाई को सुनवाई होनी है। अगर रिया दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button