रायपुर । निगम के जोन क्रमांक 4 के लोक कर्म विभाग का दावा है कि सम्पूर्ण बांसटाल क्षेत्र, मिलेनियम प्लाजा के आसपास बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की तैयारी की जा रही है। अधोसंरचना मद के अंतर्गत 2.97 करोड़ की लागत से एवरग्रीन चौक के पास से लेकर रजबंधा मैदान तक पानी की निकासी के लिए पक्का नाले का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
अभी वर्तमान में जीईरोड में क्रासिंग नाला बनाया जा रहा है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, उप अभियंता अजय श्रीवास्तव क्रासिंग नाला निर्माण कार्य की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके बाद बांसटाल क्षेत्र, मिलेनियम प्लाजा एवं आसपास के क्षेत्रों को बारिश में जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा।