रायपुर । प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के सीएम और प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों के दिग्गज नेता भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम डॉ मोहन यादव 12:40 बजे कवर्धा पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल जनसभा में शामिल होकर जनता को संबोधित करेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से मतदान करने की अपील करेंगे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव 2:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर नागपुर के लिए रवाना होंगे ।