बैठक में कवर्धा पहुंचे जय-वीरू की जोड़ी !
भारी मंत्री टीएस सिंहदेव को भी साथ ले गए CM भूपेश, झलमला में चौपाल शुरू

( Published by – Lisha Dhige )
रायपुर ।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार से फिर से बैठक-बैठक कार्यक्रम की शुरुआत की है. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी हैं। सिंहदेव कवर्धा के प्रभारी मंत्री हैं। लेकिन इस बार पहली बार जय-वीरू की यह जोड़ी मिलन का मंच साझा कर रही है। इस बार उनका दौरा कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा सीट पर केंद्रित है. वहीं झालमाला में उनकी चौपाल भी शुरू हो गई है.

झालमाला पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पचरही के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम अब आम जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह देखने आया हूं कि हमारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं. सीएम के साथ मंत्री सिंहदेव के अलावा मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद हैं.
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार दोपहर रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड के साथ बैठक के लिए रवाना हुए. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और क्षेत्रीय विधायक दोपहर में उनका हेलीकॉप्टर वहां से सहसपुर-लोहरा पहुंचेगा. बैठक के बाद चौपाल में विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण व चर्चा भी की जाएगी.
सहसपुर लोहारा में बैठक के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कवर्धा पहुंचेगा. शाम को शबरी नदी पर नए पुल का उद्घाटन होना है। मुख्यमंत्री देर शाम कवर्धा के पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात भर कवर्धा में रहेंगे।व वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी थे। सबसे पहले उनका हेलीकॉप्टर बोड़ला विकासखंड के झालमाला गांव में उतरा है.
एक दिन पहले क्षेत्र में पहुंच गये वन मंत्री
कवर्धा विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिन पहले मुख्यमंत्री की बैठक की तैयारी के लिए क्षेत्र में पहुंच गए हैं. रविवार को उन्होंने सहसपुर लोहारा व वनांचल क्षेत्र झालमाला गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मंगलवार को 122 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सुबह 122 करोड़ रुपये से अधिक के 128 कार्यों का उद्घाटन करेंगे और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि पूजन करेंगे. बाद में वह अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
अब तक 34 विधानसभा क्षेत्र घूम चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस साल सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की मुलाकातों और अभिनंदन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रत्येक क्षेत्र में एक दिन रुकने की योजना है। इसकी शुरुआत 4 मई को हुई थी। इसकी शुरुआत सरगुजा संभाग से हुई थी। बाद में बस्तर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ जिलों का दौरा किया। पिछले महीने उन्होंने कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। अब तक राज्य के 16 जिलों के 34 विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह के दौरे किए जा चुके हैं