आज सीएम बघले वर्चुअल लॉन्च करेंगे नए हवाई अड्डे का..
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
(PUBLISHED BY:- ARCHIT AGRAWAL)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर से इंदौर उड़ान सेवा शुरू करेंगे। सीएम आवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर बिलासपुर (चक्करभाठा) के केवट एयरपोर्ट से बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एयरलाइन का वर्चुअल लॉन्च करेंगी.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री और बिलासपुर मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे. उड़ान सेवा बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चक्करभाठा) से सुबह 10.45 बजे शुरू होगी।
1 मार्च 2021 से 72 सीटर नियमित घरेलू एयरलाइन सेवा
राज्य सरकार की ओर से 41 करोड़ रुपये की लागत से 3 सीवीएफआर श्रेणी में बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए डीजीसीए से लाइसेंस लिया गया है. 1 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट से 72 सीटर नियमित घरेलू हवाई सेवा की जा रही है। इस एयरपोर्ट से बिलासपुर-भोपाल के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो रही है। बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 सीवीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने की योजना पर काम चल रहा है।