रायपुर । राजधानी में गुरुवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रायपुर के व्यवसायिक मार्गों में दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड को निगम ने गैस कटर से काटा। इनके कारण वाहनों की पार्किंग में असुविधा होने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या होती रही है।
दुकान के बाहर फुटपाथ में लोहे के विज्ञापन बोर्ड स्थापित कर फुटपाथ के हिस्से को घेर कर रेस्टोरेंट संचालको द्वारा अपनी दुकान सीमा के बाहर ग्राहकों के बैठने के लिए टेबल कुर्सी रखी जाती है। आज शहर के दो व्यवसायिक मार्ग, रिंग रोड से कटोरा तालाब नेताजी होटल तक एवं जीई रोड से गोल चौक होते हुए रिंग रोड तक मार्ग के दोनो ओर स्थित दुकानों के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड को गैस कटर की मदद से काट कर जब्त किया गया।
जोन क्र 4, 5, 10 एवं नगर निवेश मुख्यालय के उनदस्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इस दौरान जीई रोड से गोल चैक होते हुए रिंग रोड जाने वाले मार्ग से लगभग 50 एवं रिंग रोड से कटोरा तालाब नेताजी होटल तक जाने वाले मार्ग सें लगभग 65 अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड को जब्त किया गया।
यातायात को बाधित कर रहे दुकानों के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड के विरुद्ध आज प्रात: 6 बजे से ही कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। जोन क्र. 4, 5, 10 एवं नगर निवेश मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही के निर्देश सभी जोन कार्यालयों को दिये है।