रायपुर। यातायात पुलिस की ई-चालान कार्यवाही का खौफ वाहन चालकों में देखने को मिल रहा है। लेकिन वाहन चालक ई-चालान के डर से फर्जी तरीके से दूसरे वाहन का नम्बर प्लेट लगा रहे है। ऐसे ही एक मामले में यातायात पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है।
दरअसल गीतांजली नगर ईशान पाठक ने यातायात मुख्यालय ई चालान शाखा में शिकायत दर्ज कराई कि को अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी का नंबर अपनी गाड़ी में लगा कर घूम रहा है और उन्हें ई-चालान प्राप्त हुआ है। प्रकरण संज्ञान में आने पर ई-चालान शाखा में तैनात प्रआर. प्रवीण कुमार देवांगन एवं आर. तरूण कुमार ठाकुर द्वारा ई-चालान नोटिस को सर्च करने पर वाहन एक्टीवा क्रमांक CG04-PH-4514 के चालक द्वारा फर्जी तरीके से नम्बर टेम्परिंग कर आवेदक के वाहन का नम्बर उपयोग कर फर्जी तरीके से संचालित करते पाये जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह के संज्ञान में लाया गया जिनके आदेश पर एक्टीवा क्रमांक CG04-PH-4514 के चालक/मालिक की पतासाजी कर कार्यालय बुलाया गया एवं आवेदक के शिकायत के आधार पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया।