रायपुर । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर की एक सीट पर ही चुनाव होना है, लेकिन इस एक ही सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर लोकसभा के लिए सोमवार को छोटे आमाबाल में सभा हो चुकी है, वहीं अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में एक आमसभा होगी। राजनाथ सिंह की एक और आमसभा इसी दिन खैरागढ़ में भी होगी। इसी दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा सांसद राहुल गांधी की आम सभा जगदलपुर में होगी।
लोकसभा के चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा। बस्तर को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों गंभीर हैं। यहां पर भाजपा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हर विधानसभा में सभाएं कराने की रणनीति बनाई है। कई विधानसभाओं में सभाएं हो भी गई हैं। इसी के साथ आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा कोंडागांव के भानपुरी के छोटे आमाबाल में हुई है। बस्तर में जहां प्रदेश के भाजपा नेताओं की सभाएं हो रही हैं, वहीं कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता भी वहां पर लगातार जुटे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को दो सभाएं होंगी। एक सभा बस्तर लोकसभा के लिए दंतेवाड़ा में होगी। इसी के साथ दूसरी सभा राजनांदगांव लोकसभा के लिए खैरागढ़ में होगी। भाजपा का राजनांदगांव पर भी बड़ा फोकस है, क्योंकि यहां पर भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा रखी गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वहां पर मप्र के मुख्यमत्री डा. मोहन यादव की सभा कराई गई। अब राष्ट्रीय नेताओं में राजनाथ की सभा कराई जा रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भी इस लोकसभा के लिए सभा की तैयारी है, उनका समय मिलने पर कार्यक्रम जारी होगा।
कांग्रेस ने राहुल गांधी की सभा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी की है। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होने वाली सभा में कांग्रेस ने एक तरफ जहां भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की है, वहीं सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ कुछ और राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाने की तैयारी है। इसी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कांग्रेस के ज्यादातर दिग्गज नेता भी सभा में रहेंगे।