रायपुर । प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। राज्य के सीएम और प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम विष्णुदेव साय कवर्धा और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर से रवाना होकर कवर्धा पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल जनसभा में शामिल होकर जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय वापस रायपुर पहुंचेंगे और कुनकुरी के लिए रवाना होंगे। सीएम साय कुनकुरी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे। कुनकुरी सम्मलेन के बाद अपने सीएम साय अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
Related Articles
Check Also
Close
-
पूर्व सरपंच तिरुपति भंडारी की नक्सलियों ने बेरहमी से की हत्याOctober 21, 2024