भिलाई । वीरांगना अवंतीबाई बलिदान दिवस छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज द्वारा विभिन्न जगहों पर कई आयोजन किये गए। महारानी अवंतीबाई बलिदान दिवस लोधी समाज के द्वारा सेन समाज भवन सुपेला थाना के पीछे एवं दुर्गा मंदिर लोधी पारा वार्ड 46 /48 खुर्सीपार भिलाई में व अछोली धमधा में प्रदेश स्तरीय वीरांगना अवंतीबाई बलिदान दिवस महोत्सव विभिन्न मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग, विशेष अतिथि ईश्वर साहु विधायक साजा रहे। सांसद विजय ने अपने उदबोधन मे कहा कि आज 161 वा बलिदान दिवस है,आज ही के दिन को हम भुला नहीं सकते। 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी जमींदार राव जुझार सिंह के यहां जन्म हुआ था।
स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बहुत बड़ा योगदान है जितना कि झांसी की लक्ष्मीबाई का था। अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का झंडा खड़ा कर दिया। स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों को कई बार पटकनी दी। वीरांगना ने अंत में अंग्रेजों से बुरी तरह घिर गई थी। क्यों मैं अंग्रजो के हाथ न मरु और न कोई मेरे तन को छुवे स्वयं ही अपने आप को खुद ही भाला घोंप कर शहीद हों गई। वो देश में गोरे अंग्रेज थे लेकिन कुछ दिल के काले अंग्रेज़ हमारे बीच में है जो देश को कलंकित करने का काम करतें रहे।
वीरों का वीरांगना अवंतीबाई लोधी समाज की है और लोधी समाज वीरों का है। इस अवसर पर धनश्याम वर्मा जी प्रदेशाध्य, धनश्याम कौशिक, जीवन कौशिक, विष्णु लोधी, विमल पटेल,महेश वर्मा जिलाध्यक्ष भिलाई, जितेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष दुर्ग,बनऊ वर्मा, गोवेंद्र पटेल, रमेश पटेल, रोहित राजपूत, श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, श्रीमती जसमत जंघेल, रमेश पटेल, सुरेन्द्र कौशिक, चिरंज चंदेल,मदन सेन, किशोर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि उत्तम चंदेल, अध्यक्ष राजेश जंघेल, डॉ विशाल उपाध्यक्ष, राम अवतार चंदेल कोषाध्यक्ष मनीराम वर्मा कृष्णा नगर इकाई अध्यक्ष राजेंद्र जंघेल योगेश वर्मा अलख राम वर्मा नेतराम वर्मा मुकेश वर्मा रुपलाल वर्मा रावि वर्मा हीरालाल वर्मा जी सुलोचना विनोद वर्मा रामेश्वर वर्मा लोधी समाज के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य गण अत्यधिक संख्या मे उपस्थित रहे।