
बालोद । भारतीय जनता पार्टी कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग के बालोद आगमन पर भाजपा जनों ने स्वागत कर समाज प्रमुखों से मुलाकात का एक कार्यक्रम आयोजित किया। समाज प्रमुखों के बीच जाकर भोजराज नाग ने सामाजिक समरसता और सौहाद्रपूर्ण माहौल में मतदान कर मोदी का देश विकास हेतु हाथ मजबूत करने और कांकेर लोकसभा में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का आशीर्वाद और समर्थन मांगा।
उन्होंने समाज प्रमुखों से बातचीत में कहा कि मोदी का मूलमंत्र है सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास इस मंत्र के साथ हमे आगे बढ़ना है और भारत को विश्वगुरु बनाने अपना भी योगदान देना है। समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात में जैन श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, मोहन नाहटा, सिंधी समाज से श्याम माधवानी, हरि चेनानी, पाटीदार गुजराती समाज से मोहनभाई पटेल, अम्बाभाई पटेल, माहेश्वरी समाज से स्वरूप राठी, संजोग टावरी, यादव समाज से रविकांत यादव, नाथ योगी समाज से ग्राम पटेल ठाकुर नाथ योगी, जोगेंद्रनाथ योगी, सतनाम समाज से प्रकाश सोनवानी, नरेंद्र सोनवानी, देवांगन समाज से जीवनलाल देवांगन, मनराखन लाल देवगन, दीपक देवांगन आदि समाज प्रमुखों से मिलकर पूरे समाज के लोगो का मतदान भाजपा के पक्ष में करवाने का समर्थन मांगा गया।
इस अवसर पर कलस्टर सहप्रभारी यशवंत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, चुनाव सह संयोजक यज्ञदत्त शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, राजू पटेल, रविप्रकाश पांडे, विनोद जैन, महेश पाठक, तोमन साहू, संतोष शर्मा, मनोज चाढ़क, दिनेश तापड़िया, मोरध्वज साहू, हरीश दुबे, शेखर यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।