बिलासपुर। रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ के पांचवें दिन फुटबाल में दो मैच खेले गए। एक मैच में इलेक्ट्रिक विभाग ने तो दूसरे में परिचालन विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्रथम मैच इलेक्ट्रिकल विभाग और प्रधान मुख्य अभियंता विभाग के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन, इलेक्ट्रिक विभाग की टीम ने 8-1 गोल से जीत हासिल की। इस मैच में इलेक्ट्रिकल विभाग के सुभाष मुंडिया ने तीन गोल, सावन दो गोल और सतीश, गुलशन व रमन ने एक-एक गोल किए। प्रधान मुख्य अभियंता टीम के दीपक पाठक के द्वारा अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल किया गया। इस मैच के मेन आफ द मैच इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम के सुभाष मुंडिया को दिया गया। इसके बाद दूसरा मैच हुआ।
जिसमें परिचालन विभाग और यांत्रिकी विभाग की टीम आमने- सामने थी। इस मैच को परिचालन विभाग ने 3-1 गोल के अंतर से जीत लिया। इस मैच का पहला गोल 11वें मिनट में सुनील के द्वारा किया गया। यांत्रिकी विभाग के विनोद ने 42वें मिनट में गोल दागे। परिचालन विभाग ने इस जीत के साथ तीन अंक अर्जित किए। मैच का मेन आफ द मैच श्री मार्क को दिया गया। आज के दोनों मैच में चारों टीमों को श्रमिक यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष एमएस जयप्रकाश की ओर से प्रोत्साहन राशि दी गई। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर के कार्यकारणी सदस्य श्रीराम यादव ने दूसरे मैच में दो गोल करने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये देने की घोषणा की।यह पुरस्कार परिचालन विभाग के श्री मार्क को प्रदान किया गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल किए। मैच के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य संरक्षा अधिकारी रवि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के उपाध्यक्ष एमएस जयप्रकाश एवं वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी वाई सत्या राव व संजय मसीह थे। खेल महाकुंभ के छठवें दिन रविवार को एक मैच खेला जाएगा। जिसमें इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड विभाग टीम आमने-सामने होगी। यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। बाक्स- फोटो कैरम व शतरंज प्रतियोगिता भी शुरू इस खेल महाकुंभ के तहत दोपहर 3:30 बजे शतरंज की प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका उद्घाटन रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सचिव सी नवीन कुमार ने की। इसके बाद शाम 5:30 बजे कैरम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य संरक्षा अधिकारी रवि, श्रमिक यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष एमएस जयप्रकाश, श्रमिक यूनियन के मंडल संयोजक सी नवीन कुमार व श्रमिक यूनियन के मंडल उप संयोजक के अमर कुमार उपस्थित रहे। व्हालीबाल, बास्केटबाल, टेबल- टेनिस का खेल भी होना है।