कोरबा। ढाई वर्षीय मासूम की हत्याकाण्ड में अब एक नया मोड़ आ गया है। बेटे के बाद अब मां की भी लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, जांच जारी है। खरमोरा क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में मिली ढाई साल के मासूम शिव चौहान की लाश की जांच पुलिस कर रही है।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया हैं। मासूम शिवा की हत्या के मामले में उसकी मां की पुलिस तलाश कर रही थी। मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेलवाडीह के ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब यह पता चला कि एक महिला की लाश पेड़ पर लटक रही है।
खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पता चला कि यह लाश उसी मालती की है जिसके ढाई वर्षीय बेटे शिव का शव पांच दिन पहले खरमोरा क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में बरामद किया गया था। शिवा की गलारेंत कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसकी मां भी गायब है। अब मालती की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। अब आज सुबह एक पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटकती हुई मालती की लाश बरामद हुई है। लाश मिलने की जानकारी पर मानिकपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।