धान उपार्जन केन्द्र पिरदा में हजारों क्विंटल धान शार्टेज की आशंका, भौतिक सत्यापन किये जाने पर होगा पर्दाफाश

महासमुंद। समिति प्रभारी रोहित कुमार पटेल पर वर्ष 2012-13 में लगा था गबन का आरोप जिसको 3 माह के भीतर राशि जमा करने का दिया गया था स्थानीय समिति के द्वारा प्रस्ताव एवं कार्यवाही की गई थी ! विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पिरदा के अधीनस्थ साख सहकारी समिति पिरदा में हजारों क्विंटल याने चार से पांच हजार बोरी धान कमी होने की आशंका है।
बता दें कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पिरदा के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केन्द्र पिरदा समिति प्रभारी के द्वारा किसानों से प्रति बोरे में तीन से चार किलो धान नमी के नाम पर अधिक लिया जाना। संबंधित अनेक किसानों के नाम टोकन के आधार पर बगैर धान लिए अवैध रूप से चढ़ाया जाना शामिल है। जगदीशपुर धान खरीदी केन्द्र में 4000 बोरी धान से अधिक शार्टेज की आशंका है जिसे भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्यक है।

भौतिक सत्यापन किये जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। समिति प्रभारी रोहित कुमार पटेल के द्वारा फर्जी तरीके से मिलरों से डिओ,टिओ सेंटिग कर धान को एडजस्टमेंट करने की तैयारी है।सही समय पर धान बोरी की गिनती कर सूक्ष्मता से जांच कराई जाती है तो चौंकाने वाला खुलासा होगा।साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा में जिस तरह से फर्जीवाड़ा सामने आया है वैसे ही पिरदा धान खरीदी केन्द्र में फर्जीवाड़ा से इंकार नहीं किया जा सकता है। पिरदा समिति प्रभारी बना करोंड़ों का आसामी गौरतलब है कि धान उपार्जन केन्द्र पिरदा समिति प्रभारी रोहित कुमार पटेल साख सहकारी समिति में लिपिक सहायक के पद पर कार्यरत है।जिसे खरीदी केन्द्र का प्रभारी बना दिया गया है। सहकारी समिति में आने के पूर्व इनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति क्या थी और अभी क्या है। लक्जरी कार, लक्जरी बाइक, ट्रैक्टर आज सभी इनके पास है।9000 रूपये मासिक वेतन पर नौकरी करने वाले लिपिक सहायक के पास इतनी संपत्ति कहां से आई यह गंभीर मामला और जांच का विषय है। एंटी करप्शन ब्यूरो से समिति प्रभारी के संपत्ति की जांच कराई जाती है तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आयेगा।
समिति प्रभारी के क्रिया कलापों से हमें भी लगता है कि धान का शार्टेज है और डिओ एडजस्टमेंट के जुगाड़ में है। जांच किये जाने पर ही पता चल पायेगा। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा।
शिवनाथ पटेल
शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पिरदा
धान उपार्जन केन्द्र पिरदा के संबंध में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। जांच करने के लिए नयाब तहसीलदार पिथौरा को आदेश कर दिया गया है। भौतिक सत्यापन के दौरान धान की कमी पाई गई तो निश्चित रूप से समिति प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मनोज कुमार खंडेल
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) पिथौरा