रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज नालंदा प्रबंधन सोसायटी के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक लेकर कहा है कि मोतीबाग में निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रूम की सदस्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी 2024 से प्रारंभ किया जायेगा।
जो प्रतिभागी स्मार्ट रीडिंग रूम मोतीबाग में सदस्यता चाहते हैं वे नालंदा परिसर लाइब्रेरी एवं सेंट्रल लाइब्रेरी रायपुर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। नवनिर्मित लाइब्रेरी का संचालन जल्द ही शुरू होगा एवं “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
मोतीबाग के समीप स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट रीडिंग रूम बनाया जा रहा है जो युवाओं के लिये यथाशीघ्र प्रारंभ होगा। यह लाइब्रेरी भी नालंदा परिसर लाईब्रेरी जैसे 24X7 संचालित होगी। जी प्लस टू में निर्माणाधीन इस लाइब्रेरी में 600 युवाओं के लिये एक साथ बैठने की व्यवस्था है। पूर्णतः वातानुकूलित इस लाइब्रेरी में कम्प्यूटर सिस्टम, प्रतियोगी परीक्षा संबंधी किताबें, फ्री-वाई फाई के साथ-साथ अत्याधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर पुस्तक दान महादान की भी हुई शुरुआत, उपयोगी पुस्तक दान करने वाले दानदाताओं को मिलेगा प्रशस्ति पत्र डॉ. गौरव कुमार सिंह कलेक्टर सह अध्यक्ष नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी की अध्यक्षता में सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की 30 जनवरी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो गणमान्य नागरिक युवाओं के लिये उपयोगी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साहित्यिक पुस्तकें दान करना चाहते हैं, वे कार्यालयीन समय में नालंदा परिसर व सेंट्रल लाइब्रेरी में पुस्तकें दान कर सकते हैं।
दान दाता जिसमें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें 02 वर्ष से अधिक पुरानी न हों तथा पुस्तकें अच्छी अवस्था में हो। पुस्तक दान दाताओं का नाम उनके द्वारा दान किये गये पुस्तकों में लिखा जायेगा तथा जिला प्रशासन रायपुर द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर रायपुर द्वारा गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक उपयोगी पुस्तकें दान करने का अपील किया है ताकि युवा इन पुस्तकों से लाभान्वित हो सके।