खेल

IPL 2023: क्रिस गेल का बड़ा दावा, कहा- इन 2 घातक खिलाडियों के साथ RCB ले जाएगी ट्रॉफी..

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

IPL 2023 : IPL 2023 का 16वां सीजन उम्मीद के मुताबिक बहुत ही धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है। इस सीजन के पहले ही 5 मैचों में एक से एक कांटे के मुकाबले देखने को मिले हैं। इस मैच में RCB की टीम ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर चला। लेकिन अब मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक बड़ा बयान सामने आया है।

विराट और डु प्लेसिस का कमाल

विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 49 गेंदे खेलीं, जिसमें 6 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 82 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौके की मदद से पूरे 73 रन बनाए। शुरुआती विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 148 रन का स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/12609/bhasmasurs-arbitrariness-started-again-in-the-court/ न्यायधानी में भस्मासुर की फिर शुरू हुई मनमानी

IPL 2023
IPL 2023

इसके साथ ही आरसीबी ने केवल 16.2 ओवरों में ही जीत अपने नाम दर्ज की। वहीं, दूसरी ओर मुंबई के तिलक वर्मा की 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन की बेहतरीन पारी खेली पर वह बेकार चली गई। IPL 2023 हालांकि, उन्होंने मध्य क्रम में आकर टीम को नई दिशा दी और स्कोर बनाने में मजबूती प्रदान की, लेकिन टीम स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।

गेल को इन खिलाड़ियों पर भरोसा

पूर्व RCB आइकॉन और वेस्टइंडीज के सबसे घातक बैट्समैन क्रिस गेल भी डु प्लेसिस और कोहली से काफी प्रभावित थे. IPL 2023 गेल ने तारीफ़ में कहा की हम जानते है की फाफ क्लास है. वो एक अच्छा खिलाडी और बेहतरीन कप्तान भी है.

IPL 2023
IPL 2023

उन्होंने ऐसा पूरे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किया है, इसलिए यह फाफ के नयी बात तोह बिलकुल नहीं है. वही क्रिस गेल का मानना है की डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी RCB को यह ख़िताब दिला सकती है.

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6338/central-bank-of-india-recruitment-2023/Central Bank of India Recruitment 2023 : 5000 पदों पर निकली बम्फर भर्ती !

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button