छत्तीसगढ़

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों का किया जा रहा है तबादला। ..

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। लगातार बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। प्रत्येक विभाग में अधिकारियों को नए पद सौंपे गए हैं। इस बीच, पुलिस विभाग में एक और मूलभूत परिवर्तन हुआ। जारी आदेश के तहत रायपुर, दुर्ग, धमतरी समेत इन जिलों के डीएसपी का तबादला कर दिया गया है.

CG Breaking News
CG Breaking News

भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने बुधवार को नए सिरे से पदस्थापन आदेश जारी किया। इस मामले में 12 दिन पहले बिलासपुर एसपी के एसीबी डीआईजी बनाए गए पारुल माथुर को हटाकर चसबल सरगुजा को चार्ज दिया गया था.

इसे पढ़े : Pathaan : PM मोदी ने पठान फिल्म को लेकर कही कुछ बातें.

https://bulandmedia.com/5823/pathan/

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में डीएसपी के तबादले के बाद आज फिर से एसआई का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।CG Breaking News तीन एसआई का तबादला कर दिया गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया।

ACB से पारुल माथुर को हटाकर प्रखर पांडेय को भेजा

आदेश के अनुसार रामनगर थाने से हटाए गए उपनिरीक्षक को जल्द ही मौदहापारा थाने में पदस्थापित कर दिया गया। इसके अलावा बिलासपुर से ट्रांसफर होकर रायपुर पहुंचे यूएन शांत कुमार साहू को सिविल लाइन में रखा गया। शांत साहू इससे पहले बिलासपुर क्राइम ब्रांच में तैनात थे।

CG Breaking News

उनके स्थान पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रखे गए एसपी प्रखर पांडेय को डीआईजी एसीबी बनाया गया है. वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा को हटाकर उनकी जगह आशुतोष सिंह को लगाया गया है. उनकी जगह राजेश कुकरेजा चसबल भिलाई सेनानी बने।

बता दें कि 27 जनवरी को जारी तबादला आदेश के बाद पारुल माथुर ने बिलासपुर एसपी को चार्ज ट्रांसफर नहीं किया है. एसीबी डीआईजी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह छसबल सरगुजा में तैनात थीं। कहा जाता है कि तबादले के बाद पारुल माथुर की एसीबी में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

CG Breaking News
CG Breaking News

प्रफुल्ल को सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी

हाल ही में राजनांदगांव के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगाया गया था. जबकि प्रखर पांडेय पहले से ही सीएम सुरक्षा में एसपी के पद पर तैनात हैं. इसके चलते उनकी दूसरी जगह पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही थी। गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों का कहना है CG Breaking Newsकि बिलासपुर एसपी पारुल माथुर के राजी न होने पर प्रखर पांडेय को एसीबी में भेजा गया था.

जरूर पढ़े : SSLV D2 Launch: इसरो ने हासिल की सबसे बड़ी कामयाबी…https://bulandchhattisgarh.com/11220/sslv-d2-launch/

13 डीएसपी को पुराने स्थान से नए स्थान पर स्थानांतरित किया गया। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें रायपुर, बस्तर के दंतेवाड़ा, धमतरी जैसे जिले शामिल हैं. आंतरिक मंत्रालय द्वारा एक नया स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। तबादले की जानकारी विभाग ने दी थी।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button