छत्तीसगढ़

BIG BREAKING: महिला ASI गिरफ्तार….

PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK

बिलासपुर। पुलिसकर्मियों के फंड से हेराफेरी कर लाखों का गबन करने वाली महिला एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला एएसआई फंड शाखा प्रभारी के पद पर थी, जिसका फायदा उठा कर पुलिसकर्मियों के भविष्य निधि का गबन उसने एक हवलदार के साथ मिलकर कर लिया था। महिला एएसआई ने एसएसपी के जाली हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया था। मामले में सितंबर में एफआईआर दर्ज होने के बाद हवलदार संजय श्रीवास्तव को तो गिरफ्तार कर लिया गया पर महिला एएसआई तीन माह से फरार थी। जिसे उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है

भविष्य निधि के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है। तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के

बावजूद 15,75,000 रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर 59,75,000 का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। उक्त अनियमितता के संज्ञान में आने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित

धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया व उनसे लिखित जवाब मांगा गया जिस पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया। तथा यह भी पता चला कि जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न है। एफआईआर के बाद से ही एएसआई मधुशीला सुरजाल फरार थी। जिसकी गिरफ़्तारी का प्रयास

सिविल लाइन पुलिस कर रही थी। फिर मुखबिर से सूचना मिली कि मधुशीला सुरजाल उड़ीसा के पदमपुर में अपने रिश्तेदार के घर छुप कर रह रही है। जिसे सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम व उसमे शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने उड़ीसा के पदमपुर में छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की खास बात यह कि गिरफ्तारी के बाद भी आरोपिया मधुशीला सुरजाल अपने कृत्यों से मुकर रही है।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button