FIFA WC : मेसी-रोनाल्डो ने शेयर की आइकॉनिक तस्वीर
मेसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले हैं
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
फीफा वर्ल्ड कप आज से शुरू होने जा रहा है. पहले मैच में आज मेजबान कतर और इक्वाडोर की टीमें आमने-सामने होंगी। इस साल टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है। हालांकि इस साल सभी की निगाहें लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल पर होंगी। इन दोनों का यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है। ऐसे में इस सदी के ये दोनों महान फुटबॉलर अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. रोनाल्डो और मेसी दोनों ने कोई विश्व कप खिताब नहीं जीता है।
वर्ल्ड कप से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इसे आइकॉनिक पिक्चर करार दिया है। इसके साथ ही इसे ‘पिक्चर ऑफ द सेंचुरी’ (इस सदी की सबसे शानदार तस्वीर) भी कहा गया है। दरअसल, इस तस्वीर में मेसी और रोनाल्डो शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं और सोच रहे हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा। इस तस्वीर को रोनाल्डो और मेसी ने भी शेयर किया है।
रोनाल्डो और मेसी दोनों ने इसके कैप्शन में लिखा- जीत मन की एक अवस्था है। दोनों पोस्ट को मिलाकर चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने तस्वीर को लाइक किया है। फैंस इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं। दोनों का यह आखिरी वर्ल्ड कप है। मेसी ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन रोनाल्डो ने संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा है। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ये तस्वीर बता रही है कि इस साल फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल अर्जेंटीना और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा.
मेसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले हैं और छह गोल किए हैं। वहीं, रोनाल्डो का यह पांचवां वर्ल्ड कप भी है। उन्होंने अब तक 17 मैचों में सात गोल किए हैं। तीन गोल के साथ रोनाल्डो विश्व कप में पुर्तगाल के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, एक गोल से रोनाल्डो पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।