Kantara ने “डॉक्टर जी “को दिखा दी उसकी असली जगह !!
दुनिया भर में चला कंटारा का डंका, बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई
PUBLISHED By -LISHA DHIGE
Kantara Box Office Collection Day 4: साउथ फिल्मों के लिए यह साल काफी धमाकेदार रहा है। ‘केजीएफ 2′ से लेकर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-1′ तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इन फिल्मों को साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला है और अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है. केजीएफ और केजीएफ 2 के बाद, होम्बले फिल्म्स की दूसरी कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना काम किया है। कन्नड़ के साथ-साथ यह फिल्म हिंदी और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज हुई, जहां ‘कांतारा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की।
Kantara Box Office Collection Day 4 : This year has been quite a bang for South films. From ‘KGF 2’ to SS Rajamouli’s ‘RRR’ and Mani Ratnam’s film ‘Ponniyin Selvan-1′, the box office has done tremendous business. These films have received a lot of love from the audience of South as well as the Hindi audience and now another film has been included in this list. After KGF and KGF 2, Hombale Films’ second Kannada film ‘Kantara’ has done its job at the box office. Along with Kannada, the film also released in Hindi and Telugu languages, where ‘Kantara’ received a lot of love from the audience and the film grossed tremendously worldwide.
‘कांतारा’ ने दुनिया भर में की खूब कमाई :
पूरी दुनिया में कांटारा का तूफान चल रहा है। 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई यह फिल्म जहां 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है, वहीं दुनियाभर में महज चार दिनों में इस फिल्म ने लगभग 140.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है. कन्नड़ के साथ-साथ ‘कांतारा’ के तेलुगु वर्जन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने जहां कल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, यानी अपने तीसरे दिन फिल्म की कुल कमाई अब लगभग 118.49 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
The storm of Kantara is going on all over the world. While the film, which released in Kannada on 30 September, is just a few steps away from joining the 100 crore club, the film has earned a whopping Rs 140.35 crore worldwide in just four days. Along with Kannada, people are also very fond of the Telugu version of ‘Kantara’. Where the film had crossed the 100 crore mark at the Indian box office yesterday, that is, the total earnings of the film on its third day has now reached around 118.49 crores.
हिंदी दर्शक भी पसंद कर रहे हैं कांटारा :
साउथ की ज्यातार फिल्म जहां हिंदी डब वर्जन में ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही, वहीं हिंदी भाषा में ‘कांतारा’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हिंदी में जहां रविवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की, वहीं कार्य दिवस के चलते सोमवार को फिल्म की कमाई पर असर पड़ा और चौथे दिन फिल्म ने कुल 1.41 की कमाई की. हालांकि महज चार दिनों में इस फिल्म ने करीब 8.93 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा यह तेलुगु में भी अच्छी कमाई कर रही है और अब तक 10.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। कन्नड़ भाषा में फिल्म का कलेक्शन करीब 98 करोड़ रहा है।
While South’s Jyatar film was successful in earning decently in Hindi dubbed version, ‘Kantara’ in Hindi language is also being liked by the audience. While the film earned 3.5 crores in Hindi on Sunday, the film’s earnings were affected on Monday due to working day and on the fourth day the film earned a total of 1.41 crores. However, in just four days, this film has earned about 8.93 crores. Apart from this, it is also earning well in Telugu and has done business of 10.05 crores till now. The collection of the film in Kannada language has been around 98 crores.
क्या केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी कांटारा ?
आईएमडीबी रेटिंग के मामले में कांटारा ने केजीएफ को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने 13 दिनों में 90 करोड़ की कमाई कर कन्नड़ भाषा में कमाई के मामले में होम्बले फिल्म्स की अखिल भारतीय फिल्म केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब देखना यह होगा कि यह केजीएफ के साथ-साथ दूसरी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।
Kantara has overtaken KGF in terms of IMDb rating. Not only this, the film has broken the record of all India film KGF of Hombale Films in terms of earning in Kannada language by earning 90 crores in 13 days. Now it has to be seen whether it can break the record of KGF as well as other films. Rishabh Shetty is in the lead role in this film.