( Published by-Lisha Dhige )
झारखंड :- धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस दिया. पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार शाम को यह नोटिस मंदिर के बाहर लगा दिया. यह हनुमानजी के नाम पर है। इसमें लिखा है, आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। अवैध कब्जा हो गया है। नोटिस मिलने के 10 दिन के अंदर मंदिर को हटाकर जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामला धनबाद के बेराकबंध इलाके का है. खटीक बस्ती में अपनी जमीन खाली करने के लिए रेलवे ने नोटिस चस्पा किया है। रेलवे ने न सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि उसके आसपास की अवैध झुग्गियों को भी हटाने को कहा है।
रेलवे ने कहा गलती हो गई
धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एसके चौधरी ने कहा कि यह मानवीय भूल है. नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसमें सुधार किया जाएगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो। विभाग की मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। हमें बस इतना करना था कि जमीन से अतिक्रमण हटा दिया जाए।
20 सालों से रह रहे हैं लोग
बेराकबंध के खटीक मोहल्ले में 20 साल से लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे हैं। खटिक समुदाय के लोग यहां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से आए हैं। सालों से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर पानी, फल, मछली, सब्जी और दूसरे छोटे-मोटे धंधे करते हैं। रेलवे टीम ने मोहल्ले के सभी घरों को अवैध कब्जे के रूप में खाली करने का नोटिस चस्पा किया है। सभी घरों की दीवारों पर उनके नाम से नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। इस क्षेत्र में 300 से अधिक परिवार रहते हैं।