भिलाई में दिखी हिन्दू-मुस्लिम की एकता !!
भिलाई में मस्जिद के पास शस्त्र लिए बजरंगियों की रैली पर की गई फूलों की वर्षा
( Published by -Lisha Dhige )
भिलाई शहर में ईद और शस्त्र पूजा कार्यक्रम के मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. सुपेला गदा चौक के पास सैकड़ों बजरंगी ने हथियारों के साथ एक विशाल जुलूस निकाला। मस्जिद के सामने जुलूस निकलते ही मुसलमानों ने बजरंगी पर फूल बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान बजरंगी ने मुसलमानों को ईद की बधाई भी दी.
अक्सर देखा जाता है कि जिस दिन हिंदू और मुस्लिम त्योहार एक ही दिन होते हैं, उस दिन जिला और पुलिस प्रशासन को शांति और व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ता है। कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति बैठक बुलाई जाती है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। इसके बाद भी कई जगह विवाद की स्थिति बन जाती है।
इस बार भिलाईयंस ने कुछ ऐसा किया जो हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बन गया। हाथों में हथियार लिए जैसे ही बजरंगी सुपेला मस्जिद के सामने से डीजे की धुन पर नाचते हुए निकले, बड़ी संख्या में मुसलमान सड़क पर आ गए. उसके हाथों में फूल थे। बजरंगी पर पुष्पवर्षा करने लगे।
विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम
बजरंग दल विभाग के संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में सुपेला घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में प्रथम भव्य शस्त्र पूजन किया गया. यहां सैकड़ों बजरंगी जमा हुए थे। यहां से डीजे की धुन पर श्री राम जी की झांकी से सजी विशाल शोभायात्रा निकली। यह जुलूस गड़ा चौक होते हुए घारी चौक स्थित हनुमान मंदिर, फिर इंदिरा मार्केट से रावण भाठा, घड़ी चौक से हनुमान मंदिर से संडे मार्केट तक संपन्न हुआ.
बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक ने कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देने के निर्देश दिए थे. इसके लिए पूरे सुपेला इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके साथ ही शहर के उन अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए जहां से मुस्लिमों की बारात निकाली गई।