CM भूपेश ने किया नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार !!
पलारी पुलिस ने उनके थाना क्षेत्र के गांव खैरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में हाथ से बनी शराब जब्त कर दो हजार किलोग्राम महुआ पास को नष्ट कर दिया. ये महुआ शराब खेतों के अंदर बनाई जा रही थी। वहीं पलारी पुलिस ने शराब बनाने के सामान के साथ दो गैस सिलेंडर भट्टियां भी बरामद की हैं
( PUBLISHED BY – LISHA DHIGE )
बलौदाबाजार | पलारी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का सेवन किया जाता है। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन कल कलेक्टर एसपी के मुख्यमंत्री और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री के आदेश के साथ बैठक अनशन पर चल रही है.
पलारी पुलिस ने गांव खैरी में छापेमारी कर नाले के किनारे खेतों व झाड़ियों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब, गैस सिलेंडर, भट्टी समेत 50 लीटर शराब और दो हजार किलो महुआ पास जब्त किया है.
वहीं महुआ दर्रे को पुलिस ने तोड़ा है. पुलिस की छापेमारी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि इस खैरी गांव में पूर्व में छापेमारी कर घरों से शराब जब्त की गई थी, जिस पर पलारी पुलिस पर भी जबरदस्ती का आरोप लगाया गया था. अब फिर पुलिस ने छापेमारी कर माल जब्त कर अपनी कार्रवाई स्पष्ट की है।