spritual

शरद पूर्णिमा पर न करे ये 5 गलती !!

शरद पूर्णिमा पर आज इन 5 गलतियों से बचें, चांद निकलते ही जरूर करें ये एक काम

( Published by – Lisha Dhige )

शरद पूर्णिमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है। इस तिथि से शरद ऋतु शुरू होती है। इस दिन चंद्रमा सभी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य का लाभ देती है। प्रेम और कला से परिपूर्ण होकर श्रीकृष्ण ने इस दिन महारास की रचना की थी।शरद पूर्णिमा पर कुछ सावधानियों और नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस बार शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर यानि आज है. आइए जानते हैंशरद पूर्णिमा पर कौन सी गलतियां करने से बचना चाहि

शरद पूर्णिमा पर बरतें ये सावधानियां :

1 शरद पूर्णिमा के दिन किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन न करें। इस दिन लहसुन और प्याज का सेवन भी वर्जित माना गया है। आप उपवास करेंगे तो बेहतर होगा

2 शरीर को शुद्ध और खाली रखने से आप और भी बेहतर तरीके से अमृत प्राप्त कर सकेंगे।

3 इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें। और काले कपड़े न पहनें। आप चमकीले सफेद कपड़े पहनें तो बेहतर होगा।

4 शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की रोशनी में रखी खीर खाने का विशेष महत्व बताया गया है. खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के बर्तन में ही रखें। अन्य धातुओं का प्रयोग न करें।

5 शरद पूर्णिमा के दिन घर में किसी भी तरह का झगड़ा और आपसी कलह नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता रहने लगती है।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपाय :

रात को नहाकर गाय के दूध में घी मिलाकर खीर बना लें। भगवान को खीर का भोग लगाकर भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करें। आधी रात में जब चंद्रमा पूरी तरह से उदय हो जाए तो चंद्र देव की पूजा करें। चंद्र मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप करें। खीर को चांद की रोशनी में रखें। इस खीर का आप सुबह जितना जल्दी सेवन करेंगे उतना ही अच्छा रहेगा।

धन प्राप्ति के उपाय :

रात के समय देवी लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। सफेद मिठाई और सुगंध भी चढ़ाएंइसके बाद निम्न मंत्र की कम से कम 11 माला जाप करें। “ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः “। आपको धन की कमी नहीं होगी।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button